ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCRPF HCM Typing Test: जानें- टाइपिंग टेस्ट में कितनी होनी चाहिए स्पीड, इन बातों का रखें ध्यान

CRPF HCM Typing Test: जानें- टाइपिंग टेस्ट में कितनी होनी चाहिए स्पीड, इन बातों का रखें ध्यान

जो उम्मीदवार CRPF HCM Typing Test में शामिल होने जा रहे हैं, वह जान लें हिंदी और इंग्लिश के लिए टाइपिंग की स्पीड कितनी होनी चाहिए। साथ ही इस टेस्ट में शामिल होने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी

CRPF HCM Typing Test: जानें- टाइपिंग टेस्ट में कितनी होनी चाहिए स्पीड, इन बातों का रखें ध्यान
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

CRPF HCM Typing Test: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल टाइपिंग टेस्ट की तारीखें जारी करने वाला है। रिक्रूटमेंट अथॉरिटी ने टाइपिंग स्पीड और मार्किंग स्कीम जारी  कर दी है। जिसमें बताया गया है कि जो उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट में शामिल होंगे, उनकी अंग्रेजी और हिंदी लैग्वेंज के लिए क्रमशः 35 और 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

बता दें, 15 नवंबर को सीआरपीएफ एचसीएम परिणाम जारी किया गया था। जिसमें  कुल 65,819 उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षण में सफल घोषित किया गया था और उन्हें भर्ती के अगले चरण, यानी स्किल टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

सीआरपीएफ एचसीएम टाइपिंग टेस्ट केवल कंप्यूटर पर आयोजित किया जाएगा। इस राउंड में सफल घोषित होने के लिए, सभी योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी टाइपिंग स्पीड में सुधार कर लें, ताकि स्किल टाइपिंग टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल टाइपिंग टेस्ट सीआरपीएफ एचसीएम चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण है। जो उम्मीदवार स्किल टाइपिंग टेस्ट में सफल होंगे, वह फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। बता दें, जिन उम्मीदवारों को सिलेक्शन सीआरपीएफ एचसीएम यानी हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के पद पर चयन किया जाएगा उन्हें, प्रति महीने 25,500 से  81,100  रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। वहीं उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में हो सकती है।

CRPF HCM- जानें- टाइपिंग टेस्ट से जुड़ी जरूरी बातें

सीआरपीएफ एचसीएम टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को स्किल परीक्षा में उपस्थित होने से पहले कुछ जुड़ी जरूरी बातों के बारे में पता होना चाहिए, जो इस प्रकार है।

- सीआरपीएफ स्किल टेस्ट (टाइपिंग) केवल कंप्यूटर पर आयोजित किया जाएगा।

- सीआरपीएफ एचसीएम टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाइंग होगा, और टाइपिंग टेस्ट के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।

- हिंदी में सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल टाइपिंग टेस्ट केवल "Remington Gail Key Layout with MANGAL Font" पर आयोजित किया जाएगा।

- बता दें, "MANGAL Font" का फॉर्मेट CRPF की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें