ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरLockdown : IIT Delhi ने स्थगित की JEE-Advanced 2020 परीक्षा

Lockdown : IIT Delhi ने स्थगित की JEE-Advanced 2020 परीक्षा

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए आईआईटी दिल्ली की ओर से आयोजित की जाने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE-Advanced) 2020 परीक्षा स्थगित कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 17 मई, 2020...

Lockdown : IIT Delhi ने स्थगित की JEE-Advanced 2020 परीक्षा
Pratimaलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीWed, 01 Apr 2020 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए आईआईटी दिल्ली की ओर से आयोजित की जाने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE-Advanced) 2020 परीक्षा स्थगित कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 17 मई, 2020 को आयोजित होनी थी। खबर के मुताबिक जेईई (मुख्य) 2020 के बाद इसे फिर से शेड्यूल किया जाएगा।

जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से, देश भर के 23 आईआईटी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश करते हैं, जो इंजीनियरिंग, विज्ञान या वास्तुकला में स्नातक, एकीकृत मास्टर या स्नातक की मास्टर डिग्री है। संस्थान के एक अधिकारी ने कहा कि एचआरडी मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति में प्लेसमेंट प्रभावित नहीं होने देने को सुनिश्चित करने के लिए सभी आईआईटी को कार्यबल गठित करने का निर्देश दिया है । इस बारे में एचआरडी मंत्रालय ने आईआईटी से कहा है, लॉकडाउन के दौरान छात्रों के समक्ष आ रही मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए कार्यबल में मनोचिकित्सकों को शामिल किया जाए।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें