ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपीआरएसयू की शिक्षक भर्ती पर 'कोरोना' का संकट

पीआरएसयू की शिक्षक भर्ती पर 'कोरोना' का संकट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। इससे प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में होनी वाली 76 पदों पर शिक्षक प्रक्रिया ठप हो गई है। जबकि...

पीआरएसयू की शिक्षक भर्ती पर 'कोरोना' का संकट
निज संवाददाता ,प्रयागराजThu, 02 Apr 2020 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। इससे प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में होनी वाली 76 पदों पर शिक्षक प्रक्रिया ठप हो गई है। जबकि भर्ती के लिए प्रथम चरण में अधिकांश आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग पूरी हो गई है। अप्रैल और मई में इंटरव्यू होने थे। 

विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 76 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर से 22 दिसंबर तक लिए गए थे। भर्ती के लिए तकरीबन 6 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 19-19 तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 38 पद शामिल किए गए हैं। कुल मिलाकर 76 पदों पर भर्ती होगी।  कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि 14 मार्च तक तकरीबन सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग पूरी हो गई है। विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित होने के कारण कुछ की स्क्रीनिंग होनी है। अप्रैल और मई के बीच इंटरव्यू कराने की तैयारी थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते प्रक्रिया ठप कर दी गई है। 

ईडब्ल्यूएस के होंगे पांच पद 
प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए गरीब सवर्ण यानी ईडब्ल्यूएस के लिए एक-एक पद आरक्षित हैं। जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन पद ईडब्ल्यूएस के आरक्षित किए गए हैं।

इन विषयों के लिए होगी भर्ती 
अंग्रेजी, उर्दू, प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, भूगोल, लिंगानुपात अध्ययन, दर्शनशास्त्र, रक्षा अध्ययन, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासक, व्यहारिक अर्थशास्त्र, शारीरिक क्रिया विज्ञान एवं व्यवहार अध्ययन, संस्कृत, समाजशास्त्र, मानव विज्ञान, समाज कार्य, हिन्दी, वाणिज्य, मैनेजमेंट स्टडीज में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें