ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार के सभी प्राथमिक शिक्षकों की निष्ठा ट्रेनिंग अनिवार्य

बिहार के सभी प्राथमिक शिक्षकों की निष्ठा ट्रेनिंग अनिवार्य

बिहार के सरकारी प्राथमिक स्कूलों की पहली से पांचवीं कक्षा तक में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की म अनिवार्य है। यह ट्रेनिंग पूर्णत: ऑनलाइन दीक्षा पोर्टल पर होगी। राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद...

बिहार के सभी प्राथमिक शिक्षकों की निष्ठा ट्रेनिंग अनिवार्य
हिन्दुस्तान ब्यूरो,पटनाSun, 26 Sep 2021 07:35 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार के सरकारी प्राथमिक स्कूलों की पहली से पांचवीं कक्षा तक में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की म अनिवार्य है। यह ट्रेनिंग पूर्णत: ऑनलाइन दीक्षा पोर्टल पर होगी।

राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिलों से कहा है कि इस ट्रेनिंग को लेकर 26 सितम्बर के पहले वे जिला स्तर पर कार्यक्रम समन्वयक एवं टेक्निकल टीम का गठन निश्चित रूप से कर लें। सभी प्राथमिक शिक्षकों को 30 सितम्बर तक दीक्षा एप पर निबंधन करना अनिवार्य कर दिया गया है।

एससीईआरटी ने निष्ठा (3.0) के सफल संचालन के लिए राज्यस्तर पर एक कोषांग का गठन किया है। डॉ. अर्चना, नीरज कुमार, नूतन सिंह, डॉ. राधे रमण प्रसाद, गोपीकांत चौधरी, हर्ष प्रकाश सुमन, राहुल, रणधीर कुमार, अविनाश कलगात और विवेक कुमार की 10 सदस्यीय टीम बना दी है। यह टीम निष्ठा ट्रेनिंग को क्रियान्वित करेगी और टीम में एससीईआरटी व बीईपी के अधिकारी तथा तकनीकी जानकार शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें