ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरAyurveda University: आयुर्वेद विवि बीएचएमएस के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत

Ayurveda University: आयुर्वेद विवि बीएचएमएस के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत

कुलसचिव डॉ. अनूप कुमार गक्खड़ का कहना है कि हमारे यहां रिटोटलिंग की व्यवस्था है, रिचेकिंग का प्रावधान नहीं। जिन छात्रों के नंबर रिटोटलिंग में बढ़े, वे सही हैं।

Ayurveda University: आयुर्वेद विवि बीएचएमएस के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत
Saumya Tiwariकार्यालय संवाददाता,देहरादूनSun, 19 Mar 2023 06:36 AM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न कॉलेजों के बीएचएमएस के बैच-2015, 2016 और 2018 के छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की। उन्होंने कुलसचिव, आयुष सचिव को चिट्ठी लिखकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की मांग उठाई। उनका आरोप है कि कई ऐसे छात्रों को फेल किया गया, जो नियमित रूप से क्लास आते हैं और पढ़ाई भी करते हैं। लेकिन, कई ऐसे छात्र-छात्राओं को अच्छे नंबर देकर पास कर दिया गया, जो होम्योपैथी कॉलेज आते ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि होम्योपैथी कॉलेज और आयुर्वेद विवि स्तर पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर, कुलसचिव डॉ. अनूप कुमार गक्खड़ का कहना है कि हमारे यहां रिटोटलिंग की व्यवस्था है, रिचेकिंग का प्रावधान नहीं। जिन छात्रों के नंबर रिटोटलिंग में बढ़े, वे सही हैं। मैंने खुद कॉपी देखी, कोई कटिंग नहीं की गई। छात्रों के आरोप गलत हैं।

Virtual Counsellor