ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकोचीन शिपयार्ड भरेगी सीनियर ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी के 50 पद

कोचीन शिपयार्ड भरेगी सीनियर ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी के 50 पद

भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने सीनियर ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी के कुल 50 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर नियुक्तियां मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विषयों के लिए की जाएंगी।...

कोचीन शिपयार्ड भरेगी सीनियर ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी के 50 पद
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 22 Apr 2019 09:31 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने सीनियर ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी के कुल 50 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर नियुक्तियां मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विषयों के लिए की जाएंगी। ट्रेनिंग की अवधि दो वर्ष होगी। कंपनी ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 मई 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं : 

सीनियर ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी, कुल पद : 50

विषय के आधार पर रिक्तियां

मेकेनिकल, पद : 29 (अनारक्षित : 13)

इलेक्ट्रिकल, पद : 21 (अनारक्षित : 09)

योग्यता 

मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 

इसके साथ ही न्यूनतम 60% अंकों के साथ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। 

स्टाइपेंड (उपरोक्त पद) 

पहले साल 10,500 रुपये। दूसरे साल 11,500 रुपये।

अतिरिक्त कार्य करने पर 4200 रुपये प्रतिमाह अलग से मिलेगा। 

आयु सीमा 

अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

आयु की गणना दो मई 2019 के आधार पर की जाएगी। 

अधिकतम आयु में एससी/ एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 
 दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में दस वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है। 
चयन प्रक्रिया 

योग्य उम्मीदवारों का ऑनलाइन परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 

100 रुपये। एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है। 

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 

02 मई 2019

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें