ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरतटरक्षक बल ने यांत्रिक पद के लिए आवेदन मांगे

तटरक्षक बल ने यांत्रिक पद के लिए आवेदन मांगे

भारतीय तटरक्षक बल ने यांत्रिक के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित...

Mohitहिन्दुस्तान जॉब्स,नई दिल्लीMon, 08 Jan 2018 12:27 PM

सभी नियुक्तियां 02/2018 बैच के लिए होंगी और कोर्स की शुरुआत अगस्त 2018 से होगी।

सभी नियुक्तियां 02/2018 बैच के लिए होंगी और कोर्स की शुरुआत अगस्त 2018 से होगी।1 / 2

भारतीय तटरक्षक बल ने यांत्रिक के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  ये नियुक्तियां तीन इंजीनियरिंग विषयों के लिए के लिए जाएंगी। इन पदों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार आवेदन योग्य हैं। सभी नियुक्तियां 02/2018 बैच के लिए होंगी और कोर्स की शुरुआत अगस्त 2018 से होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2018 है। 

इन विषयों के लिए होंगी नियुक्तियां
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- मेकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (रेडिया/पावर)

योग्यता 
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की हो।
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन (रेडियो/ पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
सूचना : एससी/एसटी अभ्यर्थियों और ओपन नेशनल चैंपियनशिप/ इंटर स्टेट नेशनल चैंपियनशिप में किसी भी खेल में प्रथम/ द्वितीय/ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्राप्त अंकों में पांच फीसदी की छूट मिलेगी। 

आयु सीमा 
- न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 22 साल। यानी आवेदक का जन्म 01 अगस्त 1996 से 31 जुलाई 2000 के बीच में होना चाहिए। 
- अधिकतम आयु में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल और ओबीसी आवेदकों को तीन साल की छूट होगी। 

न्यूनतम शारीरिक मानदंड
कद : 157 सेमी.। 
सीना : सही अनुपात में। फुलाने पर सामान्य से 5 सेमी. अधिक हो। 
वजन : कद और आयु के सही अनुपात में। 
दृष्टि क्षमता : बिना चश्मे के साथ 6/24 हो। चश्मे के साथ एक आंख की 6/9 और दूसरी आंख की 6/12 हो। 
टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।   
वेतनमान : सातवें वेतन आयोग के अनुसार 29,200 रुपये का बेसिक पे मिलेगा। साथ ही 6200 रुपये का यांत्रिक पे मिलेगा। 
प्रोमोशन : सेवा में रहते हुए अधिकतम प्रधान सहायक इंजीनियर के पद पर तरक्की संभावित है। इस पद पर 47,600 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा। 
 

आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 2 / 2

चयन प्रक्रिया
- आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 
- शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 
- इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) देना होगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। यह दोनों प्रक्रिया दो से तीन दिन तक चलेगी। 
लिखित परीक्षा का प्रारूप
- लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। इसमें संबंधित शाखा (मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन) से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे। 
- इसके अलावा जनरल नॉलेज, रीजनिंग एप्टिट्यूड और इंग्लिश के कुछ सवालों को भी हल करना होगा।
- लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीएफटी के लिए बुलाया  जाएगा। 

लिखित परीक्षा के केंद्र
- मुंबई  - चेन्नई  - कोलकाता - नोएडा

आवेदन शुल्क : देय नहीं

यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट (www.joinindiancoastguard.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज बाईं ओर नीचे की तरफ आपको ‘न्यू इवेंट्स’ बॉक्स दिखाई देगा।
- इस बॉक्स में फ्लैश हो रहे ‘एडवर्टाइजमेंट ऑफ यांत्रिक- 02/ 2018 बैच’ लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट  (www.joinindiancoastguard.gov.in) के होमेपज पर दाईं तरफ मौजूद ‘ऑप्च्युर्निटी’ टैब पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से नया वेब पेज खुलेगा। यहां दी गईं जानकारियां को पढ़ लें। फिर सबसे नीचे की ओर दिए गए जेंडर सेक्शन में ‘मेल’ पर टिक मार्क करें। 
- इसके बाद पोस्ट अप्लाइड फॉर में ‘यांत्रिक टेक्निकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स (जिस शाखा के लिए आवेदन करना चाहते, उसका चुनाव करें)’  सिलेक्ट करें। अब ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करें। 
- इस तरह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।  फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें। इसके अलावा ‘चॉइस ऑफ सेंटर’ में किसी एक सेंटर का चयन करें। 
- फॉर्म में पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ (10 से 40 केबी) और सिग्नेचर (10 से 30 केबी) स्कैन करके अपलोड करें।
- फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांच लें। इसके बाद उसे सब्मिट कर दें। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और कंप्यूटर स्क्रीन पर यूनिक एप्लीकेशन या रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदर्शित होगा। इसे लिखकर रख लें। 
ृ- फिर कंप्यूटर पर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। इसके तीन प्रिंटआउट निकालें और इन पर अपने सिग्नेचर कर दें। 

जरूरी सूचनाएं
- शॉर्टलिस्ट और रिजेक्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची संबंधित वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
- शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। उन्हें सलाह दी जाती है कि ई-एडमिट कार्ड की तीन कॉपियां निकालें।
-  उस पर नीले बैकग्राउंड वाली पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं और निर्धारित स्थान हस्ताक्षर करें। 

महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 19 जनवरी 2018 (शाम 5 बजे तक)
- लिखित परीक्षा का संभावित आयोजन : मार्च 2018 में
- चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होगी : जुलाई 2018 

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0120-2414395