ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकोल इंडिया ने निकाली MT ई-टू ग्रेड के 560 अफसरों के पदों पर भर्ती, परीक्षा नहीं, GATE स्कोर से मिलेगी नौकरी

कोल इंडिया ने निकाली MT ई-टू ग्रेड के 560 अफसरों के पदों पर भर्ती, परीक्षा नहीं, GATE स्कोर से मिलेगी नौकरी

कोल इंडिया ने गेट स्कोर 2023 के आधार पर 560 ई-टू ग्रेड के अफसरों (मेनेजमेंट ट्रेनी) की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गेट परीक्षा पास करने वाले 13 सितंबर से 12 अक्तूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं।

कोल इंडिया ने निकाली MT ई-टू ग्रेड के 560 अफसरों के पदों पर भर्ती, परीक्षा नहीं, GATE स्कोर से मिलेगी नौकरी
Pankaj Vijayविशेष संवाददाता,धनबादThu, 14 Sep 2023 09:38 AM
ऐप पर पढ़ें

Coal India Management Trainee Online Form 2023: कोल इंडिया ने गेट स्कोर 2023 के आधार पर 560 ई-टू ग्रेड के अफसरों (मेनेजमेंट ट्रेनी) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो गई है। गेट परीक्षा पास उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। माइनिंग में 351, सिविल में 172 एवं जियोलॉजी में 37 वैकेंसी है। कुल 560 वैकेंसी में सामान्य के लिए 173, ईडब्ल्यूएस के लिए 44, एससी के लिए 67, एसटी के लिए 34 तथा ओबीसी के लिए 120 पद आरक्षित हैं। 122 बैकलॉग वैकेंसी है।  

माइनिंग के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक, सिविल के लिए सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक एवं जियोलॉजी के लिए एमएससी/एमटेक जियोलॉजी या अपलाइड जियोलॉजी/जियो फिजिक्स/अप्लाइड जियोफिजिक्स न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। 

अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आयु की गणना 31 अगस्त 2023 से होगी। ओबीसी को तीन वर्ष और एससी एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

सैलरी - 50,000 - 1,60,000 रुपये ।  बेसिक पे - 50,000/-

चयन - मेरिट गेट स्कोर के आधार पर बनेगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को सीधे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। 

आवेदन फीस 
जनरल व ओबीसी - 1180 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग - कोई फीस नहीं

आवेदन सहित वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध कराई गई है। कंपनी की ओर से दिए गए पोर्टल पर ही ऑनलाइन आवेदन करना है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें