ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसरकारी स्कूलों में क्लर्कों के ऑनलाइन तबादले होंगे

सरकारी स्कूलों में क्लर्कों के ऑनलाइन तबादले होंगे

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के भी तबादले ऑनलाइन किए जाएंगे। इसे लेकर एक ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की गई है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पॉलिसी को लेकर  31 जनवरी 2020 तक...

सरकारी स्कूलों में क्लर्कों के ऑनलाइन तबादले होंगे
हमारे संवाददाता,जींदFri, 24 Jan 2020 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के भी तबादले ऑनलाइन किए जाएंगे। इसे लेकर एक ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की गई है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पॉलिसी को लेकर  31 जनवरी 2020 तक आपत्तियां एवं सुझाव मांगे  हैं। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेशों का पालन करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग  ने फिल्ड-ऑफिस/स्कूलों में कार्यरत लिपिकवर्गीय (क्लर्क एवं सहायक) कैडर के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की है। पॉलिसी की कॉपी निदेशालय की वैबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग ने ई-मेल के माध्यम से कर्मचारियों से 31 जनवरी 2020 को सायं 5 बजे तक आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें