ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCLAT exam 2021: क्लैट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल

CLAT exam 2021: क्लैट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल

CLAT 2021: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ क्लैट 2021  (CLAT 2021) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल 15 मई हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक क्लैट के लिए आवेदन नहीं किया...

CLAT exam 2021: क्लैट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 14 May 2021 11:33 AM
ऐप पर पढ़ें

CLAT 2021: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ क्लैट 2021  (CLAT 2021) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल 15 मई हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक क्लैट के लिए आवेदन नहीं किया है वो consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हाल ही में  क्लैट के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा कर 15 मई किया गया था। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ क्लैट 2021  (CLAT 2021) परीक्षा को कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते स्थगित कर सकती है। इस परीक्षा को पहले भी 9 मई से 13 जून के लिए स्थगित किया गया था। 

इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 थी। नए शेड्यूल के मुताबिक अब यह परीक्षा 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) की परीक्षा में शामिल होना होता है।

CLAT 2021: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।

रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरें।

नए लॉगइन से लॉग इन करें। 

आवेदन फॉर्म में दी गई जरूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें

अपने डॉक्यूमेंट और फीस भरें

अब सब्मिट करें और अपने फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें। 

 

Virtual Counsellor