ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCLAT 2021 : देशभर में यूजी और पीजी के लिए क्लैट परीक्षा 23 जुलाई को होगी

CLAT 2021 : देशभर में यूजी और पीजी के लिए क्लैट परीक्षा 23 जुलाई को होगी

CLAT 2021: देशभर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 23 जुलाई को होगा। कोरोना के बढ़ते...

CLAT 2021 : देशभर में यूजी और पीजी के लिए क्लैट परीक्षा 23 जुलाई को होगी
वरीय संवाददाता,पटनाTue, 15 Jun 2021 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

CLAT 2021: देशभर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 23 जुलाई को होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे पूर्व में स्थगित कर दिया गया था। अब नया कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2021) की तिथि जारी कर दी गई है। यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए परीक्षा 23 जुलाई को होगी। इससे पहले यह परीक्षा 13 जून को होनी थी।

जनरल बॉडी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने फैसला लिया है कि यह परीक्षा पैन और पेपर मोड में 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कोविड-19 सेफ्टी प्रोटोकॉल द्वारा आयोजित की जाएगी।

लंबी यात्रा से बचने के लिए उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तिथि से पहले अपनी पसंद के केंद्र को चुन सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक क्लैट के लिए आवेदन नहीं किया है वो consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 थी। नए नोटिस के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2021 यानी आज तक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें