ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरCLAT 2020: क्लैट परीक्षा फिर टली, आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी

CLAT 2020: क्लैट परीक्षा फिर टली, आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी

CLAT 2020 Postponed : कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन के कारण प्रवेश परीक्षाओं के स्थगित होने का सिलसिला जारी है। लॉ स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली क्लैट परीक्षा फिर से टाल दी गई है।...

CLAT 2020: क्लैट परीक्षा फिर टली, आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी
Pankajलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 Apr 2020 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

CLAT 2020 Postponed : कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन के कारण प्रवेश परीक्षाओं के स्थगित होने का सिलसिला जारी है। लॉ स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली क्लैट परीक्षा फिर से टाल दी गई है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट 2020 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020) को फिर से स्थगित करने का फैसला किया है। अब यह परीक्षा 21 जून को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके अलावा अब CLAT 2020 के लिए 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पहले क्लैट के लिए 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

पहले क्लैट 2020 परीक्षा का आयोजन 10 मई को होने जा रहा था। उसके बाद इसे स्थगित कर 24 मई किया गया था। लेकिन हालातों को देखकर कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा तिथि और एक माह आगे खिसका दी है।

यह परीक्षा देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है। विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर एनएलयू (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) में प्रवेश दिया जाता है। 

12वीं पास या 12वीं की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स, जो लॉ में करियर बनाना चाहते हैं, वह क्लैट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। CLAT 2020 के लिए clat.ac.in या consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

अगर किसी को आवेदन में कोई दिक्कत है तो वह clat@consortiumofnlus.ac.in पर अपनी प्रश्न पूछ सकता है। इसके अलावा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच  080 47162020 पर कॉल कर सकता है।

देश भर की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्सेज में दाखिले के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है। पिछले साल इस परीक्षा में जयपुर के सौम्य सिंह ने टॉप किया था। सौम्य सिंह ने 199 में से 177.25 अंक पाए थे।