ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCLAT 2019: क्लैट के लिए आवदेन प्रक्रिया आज से, देखें www.clat.ac.in

CLAT 2019: क्लैट के लिए आवदेन प्रक्रिया आज से, देखें www.clat.ac.in

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस ट्रेस्ट के माध्यम से देशभर के 21 लॉ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश का मौका...

CLAT 2019: क्लैट के लिए आवदेन प्रक्रिया आज से, देखें www.clat.ac.in
संवाददाता,पटना। Thu, 10 Jan 2019 08:52 AM
ऐप पर पढ़ें

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस ट्रेस्ट के माध्यम से देशभर के 21 लॉ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश का मौका मिलता है। आवेदन को इच्छुक छात्र क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट www.clat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए लिंक 10 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगा। इस वर्ष क्लैट का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओड़िशा की ओर से किया जा रहा है। 

CLAT 2019: परीक्षा कराने के लिए बनी छह सदस्यीय समिति

ऑफलाइन होगी परीक्षा: उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन करने के विकल्प मौजूद रहेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च है। वहीं ऑफलाइन आवेदन पांच मई की शाम 5 बजे तक ऑफिशियल एड्रेस पर पहुंच जाने चाहिए। इस वर्ष क्लैट रविवार, 12 मई 2019 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। देशभर के सभी प्रमुख शहरों में इसके परीक्षा सेंटर होंगे।

CAT Exam: 2019 से फिर से ऑफलाइन होगी परीक्षा, इस वजह से लिया निर्णय

क्या है योग्यता : क्लैट के माध्यम से देश के उच्च संस्थानों में लॉ के स्नातक स्तरीय कोर्स (एलएलबी ) में प्रवेश का मौका मिलता है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य, ओबीसी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों का 12वीं में 45 प्रतिशत अंक तथा एसटी-एससी के उम्मीदवारों के पास 40 प्रतिशत अंक का होना आवश्यक है। इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं मास्टर कोर्स यानी (एलएलएम) में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र के पास एलएलबी की डिग्री का होना आवश्यक है। इस कोर्स के लिए सामान्य, ओबीसी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों का एलएलबी में 55 फीसदी और एसटी-एससी के पास 50 फीसद अंक होना आवश्यक है। किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आयोजनकर्ता नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओड़िशा ने फोन नंबर 8480718979, 9741521069, 9482567257 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें