ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरकक्षा एक के बच्चे 12 हफ्ते तक बस खेलेंगे

कक्षा एक के बच्चे 12 हफ्ते तक बस खेलेंगे

बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल रेडिनेस कैलेंडर के तहत कई गतिविधियां जारी की, बच्चे सुनेंगे कहानियां। 12 सप्ताह तक बच्चों को स्किूल से जोड़ने वाली गतिविधियां ही होंगी।

कक्षा एक के बच्चे 12 हफ्ते तक बस खेलेंगे
Saumya Tiwariकार्यालय संवाददाता,लखनऊFri, 24 Mar 2023 10:27 AM
ऐप पर पढ़ें

प्राइमरी स्कूलों के कक्षा एक के बच्चे शुरूआत के 12 हफ्ते सिर्फ खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों से स्कूल के माहौल से जुड़ेंगे। बच्चों को कहानियां सुनायी जाएंगी। शब्द ज्ञान के साथ रोज उपयोग में लायी जाने वाली चीजों व वस्तुओं के बारे में बताया जाएगा।

कई गतिविधियां जारी की

बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल रेडिनेस कलेंडर के तहत कई गतिविधियां जारी की हैं। स्कूल महानिदेशक ने बीएसए को निर्देशित किया कि 10 अप्रैल से लागू कराएं।

बीएसए अरुण कुमार का कहना है कि बताया कि बाल वाटिका व कक्षा एक में दाखिला लेने वाले बच्चों को स्कूल रेडिनेस कलेंडर गतिविधियों के तहत 12 हफ्ते तक सिखाया जाएगा। इसमें शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को शामिल किया जाएगा।

शिक्षक बनाएंगे डायरी

शिक्षक गतिविधि वार डायरी बनाएंगे। इसी के तहत बच्चों को खेलकूद व अन्य गतिविधियां बताएंगे।