ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCISCE ICSE ISC Results 2021 date : कल जारी होगा आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट, यूं कर सकेंगे चेक

CISCE ICSE ISC Results 2021 date : कल जारी होगा आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट, यूं कर सकेंगे चेक

CISCE ICSE ISC results 2021 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) कल आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे।...

CISCE ICSE ISC Results 2021 date : कल जारी होगा आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट, यूं कर सकेंगे चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 23 Jul 2021 02:21 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

CISCE ICSE ISC results 2021 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) कल आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी cisce.org व results.cisce.org जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके अलावा नतीजे एसएमएस के जरिए भी देखे जा सकेंगे।

गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना के चलते आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दीं गई थीं। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का परिणाम जारी करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला जारी किया गया था। 

सीआईएससीई ने कहा है कि इस वर्ष आंसर शीट की रीचेकिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी।

केंद्रीय बोर्ड ने कहा है कि स्टूडेंट्स को अगर मार्क्स के कैलकुलेशन में कोई गलती नजर आती है तो वह उसमें करेक्शन के लिए अपने स्कूल से लिखित में अनुरोध कर सकते हैं। स्कूल प्रमुख इस अनुरोध को आवश्यक दस्तावेजों के साथ समीक्षा के लिए बोर्ड को भेजेंगे। स्कूलों से कहा गया है कि वह किसी भी अनुरोध को बोर्ड के पास भेजने से पहले भली भांति अपने स्तर पर उसकी जांच कर लें। सीआईएससीई के पास इस तरह के अनुरोध 1 अगस्त तक भेजे जा सकते हैं।

12वीं के रिजल्ट में सीबीएसई बोर्ड जहां स्टूडेंट की तीन साल की परफॉर्मेंस देखेगा, वहीं सीआईएससीई छह साल की परफॉर्मेंस देखेगा। छह सालों (2015-2021) के दौरान स्टूडेंट के बेस्ट प्रदर्शन का आकलन होगा। 12वीं के रिजल्ट में सीबीएसई बोर्ड जहां स्टूडेंट की तीन साल की परफॉर्मेंस देखेगा, वहीं सीआईएससीई छह साल की परफॉर्मेंस देखेगा। छह सालों (2015-2021) के दौरान स्टूडेंट के बेस्ट प्रदर्शन का आकलन होगा। इसमें 10वीं के मार्क्स, 11वीं-12वीं के प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल, बेस्ट सब्जेक्ट मार्क्स के साथ-साथ पिछले छह सालों की बेस्ट परफॉर्मेंस देखी जाएगी।

ICSE, ISC Class 10 and Class 12 results: SMS से इस तरह चेक कर सकेंगे परिणाम 

ICSE के परीक्षार्थियों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा - ICSE xxxxxxxx (अपना 7 अंको का यूनिक आईडी) और इसे 09248082883 पर भेज देना होगा। 

इस तरह ISC के परीक्षार्थियों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा - ISC xxxxxxxx (अपना 7 अंको का यूनिक आईडी) और इसे 09248082883 पर भेज देना होगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें