ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCISCE 10वीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार से, सीबीएसई 10वीं की 30 नवंबर से

CISCE 10वीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार से, सीबीएसई 10वीं की 30 नवंबर से

CISCE की आईसीएसई (10 वीं) टर्म-1 बोर्ड परीक्षा सोमवार (29 नवम्बर) से शुरू हो रही है और 16 दिसम्बर को खत्म होगी। वहीं सीबीएसई दसवीं टर्म-1 बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षाएं 30 नवम्बर से शुरू हो रही...

CISCE 10वीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार से, सीबीएसई 10वीं की 30 नवंबर से
Alakha Singhकार्यालय संवाददाता,लखनऊSun, 28 Nov 2021 10:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

CISCE की आईसीएसई (10 वीं) टर्म-1 बोर्ड परीक्षा सोमवार (29 नवम्बर) से शुरू हो रही है और 16 दिसम्बर को खत्म होगी। वहीं सीबीएसई दसवीं टर्म-1 बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षाएं 30 नवम्बर से शुरू हो रही हैं। आईसीएसई में पहले दिन 29 नवम्बर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे के बीच होगी। शहर के 120 स्कूलों में परीक्षा होगी। एक दिसम्बर को कॉमर्शियल स्टडीज, दो दिसम्बर को हिस्ट्री एण्ड सिविक्स, तीन को हिन्दी, छह को गणित, सात को जियोग्राफी, आठ को ग्रुप थ्री इलेक्टिव सब्जेक्ट, नौ को फिजिक्स, 10 को सेकेण्ड लैंग्वेज, 13 को केमेस्ट्री, 14 को इकोनॉमिक्स, संस्कृत, फ्रेंच, 15 को बायोलॉजी एवं अन्तिम दिन 16 दिसम्बर को एनवॉयरमेंटल साइंस की परीक्षा होगी।

हाईस्कूल में 14 हजार बच्चे शहर में शामिल हो रहे हैं। वहीं सीबीएसई हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए 61 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल के मुख्य विषयों के अन्तर्गत 30 नवम्बर को सोशल साइंस, दो दिसम्बर को साइंस, तीन दिसम्बर को होम साइंस, चार को गणित, आठ को कम्प्यूटर एप्लीकेशन, नौ को हिन्दी एवं अन्तिम दिन 11 दिसम्बर को अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं होंगी। इंटर के मुख्य विषयों की परीक्षाएं एक दिसम्बर से शुरू होंगी।