ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCHSE Odisha Plus 2 Arts, Commerce Result 2018: नतीजे घोषित, orissaresults.nic.in पर यूं देखें रिजल्ट

CHSE Odisha Plus 2 Arts, Commerce Result 2018: नतीजे घोषित, orissaresults.nic.in पर यूं देखें रिजल्ट

CHSE +2 Result 2018 Odisha Class 12th Result for Arts, Commerce : काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (सीएचएसई), ओडिशा ने 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स (Odisha +2 Arts, Commerce Result) रिजल्ट...

CHSE Odisha Plus 2 Arts, Commerce Result 2018: नतीजे घोषित, orissaresults.nic.in पर यूं देखें रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 09 Jun 2018 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

CHSE +2 Result 2018 Odisha Class 12th Result for Arts, Commerce : काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (सीएचएसई), ओडिशा ने 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स (Odisha +2 Arts, Commerce Result) रिजल्ट की घोषणा कर दी है। नतीजे सुबह साढ़े 10 बजे घोषित हुए। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। ओडिशा के करीब 2.84 लाख स्टूडेंट्स ने कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा दी थी।

- आर्ट्स में कुल 68.79 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं और कॉमर्स में कुल 74.91 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
- आर्ट्स में लड़कों का पास प्रतिशत 60.88 रहा है और लड़कियों का 75.39
- कॉमर्स में लड़कों का पास प्रतिशत 73.11 रहा है और लड़कियों का 78.48
- वोकेश्नल कोर्स का पास प्रतिशत 52.61 रहा है। 

कॉमर्स
- 1st डिविजन होल्डर्स: 4,006
- 2nd डिविजन होल्डर्स: 3,734
- 3rd डिविजन होल्डर्स:12,470

आर्ट्स 
1st डिविजन होल्डर्स: 19,993
2nd डिविजन होल्डर्स: 26,076
3rd डिविजन होल्डर्स: 1,12,143

 इस वर्ष राज्य के 1106 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च के बीच हुई थीं। करीब 2.84 लाख विद्यार्थियों ने कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा दी थी। 

ओडिशा बोर्ड बारहवीं परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा की मौजूदगी में जारी किए जाएंगे। 

41 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी से ज्यादा नंबर आए थे। 

पिछले माह ओडिशा बोर्ड ने साइंस के नतीजे घोषित किए थे। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 76.98 प्रतिशत रहा था। 

साल 2017 में सीएचएसई 12वीं का रिजल्ट 31 मई को आया था। 2017 में 12वीं का कुल पास प्रतिशत 81.11 रहा था। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियों का पास प्रतिशत 82.36 और लड़कों का पास प्रतिशत 80.26 रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें