ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरविदेश में पढ़ाई करना है, तो ऐसे चुन सकते हैं सही कॉलेज, फॉलो करें ये TIPS

विदेश में पढ़ाई करना है, तो ऐसे चुन सकते हैं सही कॉलेज, फॉलो करें ये TIPS

अगर आप विदेश में अपनी कॉलेज की पढ़ाई करना चाहते हैं तो जान लें एडमिशन लेने से पहले आपको क्या- क्या तैयारी करनी होगी और किस तरह की प्लान बनाना होगा। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए फॉलो करें ये टि

विदेश में पढ़ाई करना है, तो ऐसे चुन सकते हैं सही कॉलेज, फॉलो करें ये TIPS
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर आप भारत से बाहर कॉलेज की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको देश और कॉलेज को सिलेक्ट करना होगा। भारत से बाहर एक अच्छे कॉलेज को चुनने के लिए आपको कई बातों की जानकारी होनी जरूरी है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

- बनाएं कॉलेज की लिस्ट

- सबसे पहले तय करें आपको कौनसा कोर्स करना है। फिर देखें जिस कोर्स को आप करने जा रहे हैं, वह आपके लक्ष्य को पूरा कर पाता है या नहीं। कोर्स कितने समय के लिए होगा। कौनसा कोर्स आपके करियर के लिए बेस्ट होगा। इस सबकी एक लिस्ट बना लें। उसके बाद ही बेस्ट कॉलेज सर्च करें।

- जिस देश में कॉलेज चाहते हैं, उसे शॉर्टलिस्ट करें।

यूएसए अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देश के जिस भी कॉलेज में आप पढ़ाई करना चाहते हैं, उसे शॉर्टलिस्ट कीजिए और ऑनलाइन उनके प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें। इसी के साथ इस बात का खास ध्यान रखें जो भी कॉलेज/ यूनिवर्सिटी आप चुन रहे हैं, वह आपके लक्ष्यों से मेल खाते हों।

- इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग चेक करें।

जिन कॉलेज/ यूनिवर्सिटीज की लिस्ट आपने बनाई है, उसे और छोटा करने के लिए इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग चेक करें। इसी के साथ आपको बता दें, रैंकिंग इंस्टीट्यूट और देश के अनुसार भिन्न हो सकती है, इसलिए अपने रिसर्च के लिए कई सोर्सेज का उपयोग करना बुद्धिमानी है। इसके अलावा, ये रैंकिंग आमतौर पर कॉलेजों पर नहीं, बल्कि यूनिवर्सिटीज पर केंद्रित होती है।

- बजट बनाएं

विदेश में पढ़ाई करने के लिए पैसों की काफी जरूरत पड़ती है। ऐसे में बिना सोचे समझे विदेश भी पढ़ाई नहीं की जा सकती है। पहले एक बजट बनाएं। अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो इसके बारे में बैंक से बात करें या फिर उन स्कॉलरशिप के बारे में जानें, जिससे आप आसानी से विदेश के कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे। आपको बता दें, विदेश में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि वहां पर रहने का काफी खर्चा होता है। इसलिए एक प्लान जरूर बनाएं।

- इन परीक्षाओं के दें, मिलेगी मदद

- विदेश में पढ़ने के लिए TOEFL, IELTS, GRE, SAT, GMAT, ACT टेस्ट पास करना होता है। बता दें, इनका आयोजन छात्रों की अंग्रेजी और टेक्निकल स्किल्स को परखने के लिए किया जाता है। जो छात्र इस परीक्षा में पास होते हैं, उन्हें  विदेश में पढ़ने का मौका आसानी से मिलता है। बता दे, इनमें से ज्यादातर छात्र  TOEFL परीक्षा  के माध्यम से विदेश जाते हैं।

-  एक से अधिक चुनें ऑप्शन

- भले ही आपका लक्ष्य किसी एक कॉलेज या विश्वविद्यालय का हो लेकिन कम से कम तीन संस्थानों में आवेदन करें, भले ही वे अलग-अलग स्थानों पर स्थित हों।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें