ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरAKTU UPTAC Counselling 2023 राउंड -1 के लिए च्वाइज फिलिंग आज से शुरू

AKTU UPTAC Counselling 2023 राउंड -1 के लिए च्वाइज फिलिंग आज से शुरू

AKTU Admission: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने बीटेक और बीआर्क कोर्सों में एडमिशन के लिए होने वाली एकेटीयू यूपीटीएसी काउंसिलिंग के तहत बीटेक, बीआर्क और पीजी कोर्सेज के लिए च्वॉइस फिलिंग

AKTU UPTAC Counselling 2023 राउंड -1 के लिए च्वाइज फिलिंग आज से शुरू
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

AKTU Admission: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने एकेटीयू यूपीटीएसी काउंसिलिंग के तहत बीटेक, बीआर्क और पीजी कोर्सेज के लिए च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।  एकेटीयू यूपीटीएसी काउंसिलिंग 2023 में जेईई मेन और एनएटीए क्वॉलीफाइड अभ्यर्थी आज से च्वाइज फिलिंग और लॉक कर सकेंगे। सीट लॉक करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। वहीं कुछ कोर्सों के लिए काउंसिलिंग प्रकिया 16 से 18 सितंबर तक चलेगी। बी फार्मा फर्स्ट ईयर के लिए च्वाइज फिलिंग शुरू हो गई है। सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी उम्मीदवार पहले राउंड के लिए अपनी च्वाइज फिल कर सकते हैं। इसके लिए कल से 18 सितंबर तक का समय दिया गया है। उम्मीदवार  uptac.admissions.nic.in पर जाकर च्वाइज फिलिंग कर सकते हैं।बीटेक और बीआर्क  के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 सितंबर को जारी होगा। अन्य कोर्सों  का रिजल्ट 19 सितंबर 2023 को घोषित होगा। बीटे और बीआर्क  के लिए कन्फर्मेशन शुल्क 18 सितंबर 2023 को जमा कराना होगा।

बीटेक और बीआर्क  कोर्सों के लिए यूनिवर्सिटी करीब 6 राउंड  की काउंसिलिंग आयोजित करेगा। कुछ कोर्सों में एडमिशन जेईई मेन के जरिए और कुछ कोर्सों में दाखिला सीयूईटी यूजी के जरिए दिया जाएगा।राउंड 1 -जेईई मेन्स/नाटा सीयूईटी यूजी/सीयूईटी पीजी
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 15 सितंबर से 17 सितंबर, 16 सितंबर से 18 सितंबर
सीट अलॉटमेंट 18 सितंबर 19 सितंबर
सीट कन्फर्मेशन का पेमेंट 18 सितम्बर से 20 सितम्बर, 19 सितम्बर से 21 सितम्बर
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें