ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरतीनों सेनाओं में शामिल होने का मौका, सीडीएस परीक्षा के लिए करें जल्द आवेदन

तीनों सेनाओं में शामिल होने का मौका, सीडीएस परीक्षा के लिए करें जल्द आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ने ‘कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस-II)-2017’ के लिए आवेदन मांगे हैं। परीक्षा के माध्यम से थल सेना, वायु सेना और नौसेना में 414 ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे।...

तीनों सेनाओं में शामिल होने का मौका, सीडीएस परीक्षा के लिए करें जल्द आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीThu, 31 Aug 2017 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग ने ‘कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस-II)-2017’ के लिए आवेदन मांगे हैं। परीक्षा के माध्यम से थल सेना, वायु सेना और नौसेना में 414 ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा। आयोग ने इन पदों के लिए महिलाओं और पुरुषों से आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आठ
 सितंबर तक किए जा सकते हैं। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें: 

एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून           पद : 100 
  • इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला            पद : 45  
  • एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद                      पद : 32 
  • ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष)       पद : 225
  • ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए, चेन्नई (महिला)      पद : 12

योग्यता (एकेडमी के अनुसार)
आईएमए और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी
योग्यता :
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
इंडियन नेवल एकेडमी
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री। 
एयर फोर्स एकेडमी
योग्यता :
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री। बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 

न्यूनतम शारीरिक मापदंड

  • कद (पुरुष): 157.5 सेमी. (नेवल एकेडमी के लिए 157 सेमी.  और एयर फोर्स एकेडमी के लिए 162.5 सेमी.)
  • कद (महिला) : 152 सेमी.
  • सीना (पुरुष): फुलाने पर 5 सेमी. तक फुलना चाहिए।
  • दृष्टि क्षमता (महिला और पुरुष) : दूर दृष्टि क्षमता एक आंख की 6/6 और दूसरी की 6/18 हो। नेवल एकेडमी के लिए दृष्टि क्षमता बिना चश्मे का 6/ 12 और चश्मे के साथ 6/6 हो।

आयु सीमा (एकेडमी के अनुसार)
आईएमए और आईएनए :
अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1994 से पहले और 01 जुलाई 1999 के बाद न हुआ हो।
एएफए : 01 जुलाई 2018 को 20 से 24 वर्ष। अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1994 से पहले और 01 जुलाई 1998 के बाद न हुआ हो। 
ओटीए (पुरुष) : अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 1999 के बाद न हुआ हो। 
ओटीए (महिला) : अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 1999 के बाद न हुआ हो।

चयन प्रक्रिया

  • आयोग लिखित परीक्षा के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी को सर्विस सलेक्शन बोर्ड(एसएसबी) इंटरव्यू (इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए बुलाएगा। 
  • एलिमेंट्री मैथमेटिक्स प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर 10वीं कक्षा का होगा। शेष प्रश्नपत्रों का स्तर बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा। 

आवेदन शुल्क 

  • 200 रुपये। इसका भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी शाखा में नगद या नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। 
  • महिला/ एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं देना है। 

आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो भागों में पूरी होगी। पार्ट-1 और पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन को पूरा करने पर ही आवेदन पूर्ण माना जाएगा। 

पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन 

  • वेबसाइट (www.upsconline.nic.in) के होमपेज पर मौजूद लिंक ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर वेरियस एग्जामिनेशन ऑफ यूपीएससी’ पर क्लिक करें। 
  • नए वेबपेज पर ‘Combined Defence Services Examination (II)’ के सामने उपलब्ध लिंक ‘क्लिक हियर’(पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन के नीचे) पर क्लिक करें। फिर नीचे दिए ‘यस’ बटन पर क्लिक करें। इससे ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां को भरें।  फिर विभिन्न एकेडमी के लिए प्राथमिकता दर्ज करें और अन्य जानकारियां भरकर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक कर दें। 
  • अब पूर्ण रूप से भरा हुआ फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे भलीभांति जांच लें। कोई गलती होने पर वहीं दिए गए बटन ‘अपडेट’ पर क्लिक करके गलती को सुधार लें। कोई गलती नहीं होने पर नीचे की ओर ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद फॉर्म जमा हो जाएगा।  
  • आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी युक्त एक एकनॉलेजमेंट स्लिप जनरेट होगी। इसी वेबपेज पर मौजूद लिंक ‘प्रिंट’ पर क्लिक कर स्लिप का प्रिंटआउट निकालें। साथ ही क्लिक हियर फॉर पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 

पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन

  • अब रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि भरें। नए वेबपेज पर आवेदन शुल्क भरने के तीन विकल्प प्राप्त होंगे। अगर चालान से भुगतान करना चाहते हैं, तो ‘पे बाई कैश’ ऑप्शन को चुनें और अगले दिन एसबीआई बैंक की किसी भी शाखा में चालान जमा कर दें। बैंक से प्राप्त ट्रांजैक्शन आईडी को आवेदन फॉर्म में भरें। ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना है तो ‘पे बाई कार्ड’ या ‘पे बाई नेट बैंकिंग’ ऑप्शन चुनकर शुल्क जमा कर दें। 
  • आगे की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के लिए सेंटर चुनें। फिर अपनी एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और सिग्नेचर की कॉपी केवल जेपीजी फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर दें। 
  • फोटो का न्यूनतम साइज 3 केबी और सिग्नेचर का न्यूनतम साइज 1 केबी और दोनों का अधिकतम साइज 40 केबी होना चाहिए। सिग्नेचर सफेद कागज पर काले पेन से ही करें। अब आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें। 

 खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
08 सितंबर 2017 (शाम 6 बजे तक)
परीक्षा का आयोजन : 19 नवंबर 2017

अधिक जानकारी यहां
फोन :
011-23385271/ 011-23381125/ 011- 23098543 
वेबसाइट : www.upsc.gov.in, www.upsconline.nic.in,


ऐसे चुनें मनपसंद कमीशन

  • उम्मीदवार जिस सेवा और कमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हों, ऑनलाइन एप्लिकेशन में स्पष्ट रूप से उसके बारे में बताएं। 
  • महिला उम्मीदवार केवल ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में आवेदन करने के लिए योग्य हैं। 
  • पुरुष उम्मीदवार अपनी वरीयता ज्यादा से ज्यादा अंकित करें।
  • जो पुरुष अभ्यर्थी केवल शॉर्ट सर्विस कमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह केवल ओटीए को एकमात्र विकल्प के रूप में चुनें। 
  • जो पुरुष अभ्यर्थी शॉर्ट सर्विस कमिशन और पर्मानेंट कमिशन दोनों के लिए प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं, वह ओटीए को वरीयता क्रम में अंतिम स्थान पर रखें। 
  • जो उम्मीदवार एयर फोर्स एकेडमिक से जुड़ना चाहते हों, वे एएफए को अपना पहला विकल्प चुनें। 


उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश

  • आईएमए, इंडियन नेवल एकेडमी और एयर फोर्स एकेडमी के लिए अविवाहित पुरुष आवेदन कर सकते हैं, जबकि ओटीए (एसएससी कोर्स पुरुष) के लिए विवाहित पुरुष उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 
  • ओटीए (एसएससी कोर्स महिला) के लिए अविवाहित, तलाकशुदा/ विधवा महिलाएं, जिन्होंने दोबारा शादी न की हो, वे भी आवेदन कर सकती हैं। 
  • प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को शादी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 
  • तलाकशुदा या विदुर पुरुष अभ्यर्थियों को अविवाहित के तौर पर नहीं माना  जाएगा, इसलिए वे आईएमए, आईएन और एएफए में आवेदन के पात्र नहीं होंगे। 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें