SC CGL 2017 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को एसएससी सीजीएल टीयर-II परीक्षा 2017 के असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पदों का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया। यह रिजल्ट उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.ni.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही आयोग ने सीजीएल टीयर 2 परीक्षा 2017 के एएओ के 340 अतिरिक्त उम्मीदवार जो इस भर्ती में सफल हुए हैं उनकी सूची भी जारी कर दी। यह सूची टर सीजीएल टीयर-II के उम्मीदवारों के रोल नंबर के क्रम में है।
इस रिवाइज्ड रिजल्ट से कुछ मिनट पहले आयोग ने एसएससी सीजीएल 2017 की फाइनल वैकेंसी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2017 भर्ती के तहत खाली पदों का विवरण और उनकी संख्या दी गई है। एसएससी ने यह भी स्पष्ठ किया है यहां दिया गया फाइनल वैकेंसी लिस्ट का विवरण में राज्यों की एसएससी की वैकेंसी शामिल नहीं की गई। यानी कि यहां दिया जा रहा एसएससी सीजीएल 2017 की वैकेंसी लिस्ट केवल केंद्रीय एसएससी की हैं।
एसएससी का नोटिस-
SSC CGL 2017 Final Result: एसएससी ने जारी की सीजीएल 2017 वैकेंसी सूची, देखें यहां
आपको बता दें कि साल 2017 में कमीशन द्वारा 9,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की घोषणा की गई थी। इनमें 4238 पद अनारक्षित, 1318 एससी, 653 एसटी और 1916 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। इसके बाद 08 जुलाई, 2019 को टियर III परीक्षा का आयोजन किया गया था। एसएससी (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी नोटिस के मुताबिक सीजीएल 2017 फाइनल रिजल्ट (SSC CGL 2017 Result) 15 नवंबर 2019 को जारी किया जाएगा।