CGBSE Date Sheet 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने 10वीं 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीजीबीएसई 10वीं परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 3 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी। कोरोना के कारण इस बार सेंटरों की संख्या करीब तीन गुना बढ़ाई गई है। जिस सेंटर में छात्र ने फार्म भरा है, परीक्षा भी वहीं दे सकेंगे।
डेटशीट के मुताबिक बोर्ड परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक ली जाएगी। 10वीं-12वीं के लिए प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होगी। इस बार प्रैक्टिकल में बाहर से एक्सटर्नल नहीं आएंगे। स्कूल में ही प्रैक्टिकल होगा और वहीं के शिक्षक नंबर देंगे।
यहां देखें पूरी डेटशीट, जानें किस विषय का पेपर किस दिन
CGBSE 10th Date Sheet 2021: 10वीं की डेटशीट
CGBSE 12th Date Sheet 2021: 12वीं की डेटशीट
CGBSE 12th Vocational Date Sheet 2021: 12वीं वोकेश्नल की डेटशीट
पिछली बार 9वीं और 11वीं में सबको जनरल प्रमोशन मिल गया था, इस कारण इस बार दसवीं और बारहवीं में छात्रों की संख्या बढ़ गई है। पिछले साल करीब 6.6 लाख छात्र थे जो इस बार 8 लाख से ज्यादा हैं।
सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती की गई थी, इस तरह 60 प्रतिशत हिस्से से ही सवाल आएंगे।
पूरी डेटशीट देखने के लिए क्लिक करें
ओपन स्कूल की परीक्षा 24 मई से
छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के साथ ही ओपन स्कूल की परीक्षा शुरू हो जाएगी। ओेपन स्कूल की परीक्षा 24 मई से शुरू होगी। 12वीं की परीक्षा 24 मई से 15 जून तक होगी। 10वीं ओपन स्कूल की परीक्षा 25 मई से 14 जून तक होगी। परीक्षा का समय सुबह साढ़े 8 से 11.45 तक होगा। प्रायोगिक और प्रोजेक्ट परीक्षा 17 जून तक अनिवार्य है।