ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCGBSE Chhattisgarh Class 10, 12 Results 2022:एक क्लिक से चेक करे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे

CGBSE Chhattisgarh Class 10, 12 Results 2022:एक क्लिक से चेक करे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे

CGBSE 10th 12th Result 2022 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं  क्लास के नतीजे बहुत जल्द जारी कर दिए जाएंगे। एक बार नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक

CGBSE Chhattisgarh Class 10, 12 Results 2022:एक क्लिक से चेक करे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 14 May 2022 12:28 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

CGBSE 10th 12th Result 2022 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं  क्लास के नतीजे आज 14 मई को जारी कर दिए गए है। स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर नतीजे  चेक कर सकते हैं। 

छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2022

छत्तीसगढ़ बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022

छत्तीसगढ़ इंटरमीडिएट वोकेशनल रिजल्ट 2022

बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं। इन दोनों परीक्षाओं में करीब 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में शीर्ष 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में घुमाने की भी घोषणा की है।

Live: आज पर जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, Direct Link

मुख्यमंत्री बघेल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। बघेल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान और जिले में प्रथम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराएंगे, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हों। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि चार मई को उन्होंने सामरी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान तीन आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूलों का भी निरीक्षण किया था। इन स्कूलों में विद्यार्थियों से बात करके उन्हें लगा कि विद्यार्थियों में बहुत प्रतिभा है, आवश्यकता है तो सिर्फ उन्हें मजबूत प्रेरणा देने की।

पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड (सीजी बोर्ड) कोरोना के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं परंपरागत तरीके से आयोजित नहीं कर सका था। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेंट से हुई थीं। 10वीं के करीब 2.71 लाख विद्यार्थियों ने घर पर बैठकर परीक्षा दी थी। बच्चों को घर के लिए दिए गए असाइनमेंट के आधार पर ही नतीजे जारी किए गए। 100 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।  इनमें 96.81 फीसदी फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे 

वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा की बात करें तो इसकी परीक्षाएं सीबीएसई की तरह पूरी तरह रद्द न करके बच्चों को घर से परीक्षा देने के लिए कहा गया था। बच्चों ने घर पर उत्तरपुस्तिकाएं लिखकर स्कूलों में जमा करवाई थीं। इसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा में 97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा न होने के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं की मेरिट और टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें