ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरcgbse 10th result 2019 live update: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 10वीं 68.20 फीसदी बच्चे पास, चेक करें cgbse nic in

cgbse 10th result 2019 live update: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 10वीं 68.20 फीसदी बच्चे पास, चेक करें cgbse nic in

cgbse 10th  result  2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी था वो छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा...

cgbse 10th result 2019 live update: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 10वीं 68.20 फीसदी बच्चे पास, चेक करें cgbse nic in
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 11 May 2019 07:11 AM
ऐप पर पढ़ें

cgbse 10th  result  2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी था वो छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। इसके अलावा cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे।

10वीं में 68.20 फीसदी बच्चे पास बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में योगेंद्र वर्मा टॉपर बने हैं। योगेंद्र वर्मा  को 97.40 फीसदी अंक मिले हैं। 12वीं में 78.43 पास हुए हैं।  12वीं में लड़कियां आगे रही हैं। माशिमं अध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने रिजल्ट घोषित किए।  दसवीं में निशा पटेल ने टॉप किया है। निशा पटेल ने 93.33 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

यहां करें नतीजे चेक

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए 4,42,060 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च के बीच  आयोजित हुई थीं। हर वर्ष 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीजीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं देते हैं। इस बार 10वीं में 3.88 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं में 2.66 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थी। यानी 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज दोपहर 1 बजे खत्म हो जाएगा। 

Virtual Counsellor