ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCGBSE 12th Result 2019: 12वीं पास ध्यान दें, ये हैं छत्तीसगढ़ के टॉप कॉलेज

CGBSE 12th Result 2019: 12वीं पास ध्यान दें, ये हैं छत्तीसगढ़ के टॉप कॉलेज

chhattisgarh CGBSE 12th Result 2019: रिजल्ट के दौरान इस दौरान आपने यह भी सोच लिया होगा कि आप 12वीं पास करने के बाद क्या करेंगे। बहुत से स्टूंडेंट्स ने एंट्रेंस दिया होगा और बहुतों को अभी देना होगा।...

CGBSE 12th Result 2019: 12वीं पास ध्यान दें, ये हैं छत्तीसगढ़ के टॉप कॉलेज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 10 May 2019 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

chhattisgarh CGBSE 12th Result 2019: रिजल्ट के दौरान इस दौरान आपने यह भी सोच लिया होगा कि आप 12वीं पास करने के बाद क्या करेंगे। बहुत से स्टूंडेंट्स ने एंट्रेंस दिया होगा और बहुतों को अभी देना होगा। किसी भी संस्थान में एडमिशन लेने से पहले आपको उस संस्थान की रैंकिंग, प्लेसमेंट, रिकॉर्ड के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। पिछले कुछ सालों से भारत सरकार का मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की इंडिया रैंकिंग जारी कर रहा है। हाल ही में 2019 की NIRF Ranking जारी की गई। इसमें देश की तमाम यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, फॉर्मेसी कॉलेज, लॉ कॉलेज, आर्किटेक्चर कॉलेज, मेडिकल इंस्टीट्यूट्स, बेस्ट कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेजों की रैंकिंग दी गई है। यहां जानें छत्तीसगढ़ के उन संस्थानों क नाम, जिन्होंने रैंकिंग में जगह बनाई है- 

ऑवरआल रैंकिंग
- ऑवरआल रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के किसी भी संस्थान को जगह नहीं मिली है। लकिन मध्य प्रदेश 

के भोपाल में स्थित Indian Institute of Science Education & Research Bhopal को इस लिस्ट में 37वें पायदान पर रखा गया है। 

ऑवरआल रैंकिंग Top 10
आईआईटी मद्रास, चेन्‍नै: 1 
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु: 2 
आईआईटी दिल्‍ली: 3 
आईआईटी बॉम्‍बे: 4 
आईआईटी खड़गपुर: 5 
आईआईटी कानपुर: 6 
जेएनयू, नई दिल्‍ली: 7 
आईआईटी रुड़की: 8 
आईआईटी गुवाहटी: 9 
बीएचयू, वाराणसी: 10 

----------------------- 

बेस्ट यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भी छत्तीसगढ़ का कोई संस्थान नहीं है। 

बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंग Top 10
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बंगलुरू)
2. जेएऩयू
3. बीएचयू
4. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
5. कलकत्ता यूनिवर्सिटी
6. जादवपुर यूनिवर्सिटी, वेस्ट बंगाल
7. अन्ना यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु
8. अमृता विश्वभारती विद्यापीठ, तमिलनाडु
9. मणिपाल अकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, कर्नाटक
10. सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिर्विटी
------------------- 
छत्तीसगढ़ के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज
रायपुर का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इस लिस्ट में 74वें स्थान पर है। 

इंजीनियरिंग कॉलेज टॉप - 10
आईआईटी मद्रास: 1 
आईआईटी दिल्‍ली: 2 
आईआईटी बॉम्‍बे: 3 
आईआईटी खड़गपुर: 4 
आईआईटी कानपुर: 5 
आईआईटी रुड़की: 6 
आईआईटी गुवाहटी: 7 
आईआईटी हैदराबाद: 8 
अन्‍ना यूनिवर्सिटी, चेन्‍नै: 9 
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, तिरुचिरापल्‍ली: 10 

-------------------------- 

छत्तीसगढ़ के बेस्ट फॉर्मेसी कॉलेज
इस लिस्ट में बिलासपुर का गुरु घासी दास विश्वविद्यालय 37वें स्थान पर है। 
पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी, रायपुर 48वें स्थान पर है। 

फॉर्मेसी टॉप - 10
जामिया हमदर्द, नई दिल्‍ली: 1 
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़: 2 
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्‍यूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, मोहाली: 3 
इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्‍नॉलजी, मुंबई: 4 
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी ऐंड साइंस, पिलानी: 5 
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्‍यूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, हैदराबाद: 6 
मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्‍यूटिकल साइंसेस, उडुपी: 7 
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, नीलगिरी: 8 
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्‍यूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, गांधीनगर: 9 
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर: 10 

---- 

छत्तीसगढ़ के बेस्ट कॉलेज
इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के किसी भी कॉलेज को जगह नहीं मिली है।

बेस्ट कॉलेज टॉप - 10
मिरांडा हाउस, दिल्‍ली: 1 
हिंदू कॉलेज, दिल्‍ली: 2 
प्रेजिडेंसी कॉलेज, चेन्‍नै: 3 
सेंट स्‍टीफेन्‍स कॉलेज, दिल्‍ली: 4 
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमिन, नई दिल्‍ली: 5 
लोयोला कॉलेज, चेन्‍नै: 6 
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्‍ली: 7 
राम कृष्‍ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, रहारा: 8 
हंस राज कॉलेज, दिल्‍ली: 9 
सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता: 10 

-------

छत्तीसगढ़ के बेस्ट आर्किटेक्चर कॉलेज
इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के किसी भी कॉलेज को जगह नहीं मिली है। लेकिन एमपी के यहां दो कॉलेज हैं। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल 6ठे स्थान पर है। वहीं भोपाल का ही मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 14वें स्थान पर है। 

बेस्ट आर्किटेक्चर कॉलेज टॉप 10
आईआईटी खड़गपुर: 1 
आईआईटी रुड़की: 2 
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी कालीकट: 3 
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली - 4
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, केरल - 5
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल- 6
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- 7
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली- 8
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश- 9
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची

----- 

छत्तीसगढ़ के बेस्ट मेडिकल कॉलेज

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के किसी भी कॉलेज को एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल नहीं किया है। 

मेडिकल कैटिगरी  टॉप 10
एम्‍स, नई दिल्‍ली: 1 
पोस्‍ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, चंडीगढ़: 2 
क्रिस्‍चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्‍लौर: 3 
संजय गांधी पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ - 4
अमृता विश्वा विद्यापीठ, तमिलनाडु-5
बीएचयू, वाराणसी-6
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक-7
जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल साइंस, पांडीचेरी-8
इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलेरी साइंस- 9
किंग जोर्ज मेडिकल यूनवर्सिटी-10
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें