ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCGBSE 10th 12th Result 2020: मूल्यांकन खत्म, जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट

CGBSE 10th 12th Result 2020: मूल्यांकन खत्म, जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट

CGBSE 10th 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (शिक्षा) आलोक शुक्ला ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं...

CGBSE 10th 12th Result 2020: मूल्यांकन खत्म, जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 May 2020 01:22 PM
ऐप पर पढ़ें

CGBSE 10th 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (शिक्षा) आलोक शुक्ला ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है और फिलहाल पुनर्मूल्यांकन कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं न लेने का फैसला किया था। छात्रों को पेपरों के मार्क्स इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। इंटर्नल असेसमेंट में जिसका जैसा प्रदर्शन होगा, उसे वैसे मार्क्स दिए जाएंगे। 

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने स्थगित कीं गई परीक्षाओं को कराने की कोशिश की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के बढ़ते रहने के चलते वो नहीं हो पाईं। बोर्ड ने एग्जाम टालने के बाद नया शेड्यूल जारी किया था। बोर्ड की 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं। फिर नए शेड्यूल में 10वीं की परीक्षा 4 और 5 मई को और 12वीं की परीक्षा 4, 5, 6 और 8 मई को एवं 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को आयोजित करने को कहा गया था। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते बोर्ड ने सभी परीक्षाओं को टाल दिया था। परीक्षाएं स्थगित होने से पहले 10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी। 

नतीजों की घोषणा होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट cgbse.nic.in व results.cg.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर चेक कर सकेंगे। 

पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 68.2 प्रतिशत और 12वीं में 78.43 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
 

Virtual Counsellor