ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकेंद्र की बीपीओ योजना में 28 हजार को रोजगार

केंद्र की बीपीओ योजना में 28 हजार को रोजगार

छोटे शहरों में युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की गई दो योजनाओं इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम और नॉर्थ-ईस्ट बीपीओ प्रमोशन स्कीम के चलते 120 शहरों के 28579 युवाओं को रोजगार मिला है। सूचना प्रौद्योगिकी...

केंद्र की बीपीओ योजना में 28 हजार को रोजगार
विशेष संवाददाता,नई दिल्लीMon, 01 Jul 2019 07:14 AM
ऐप पर पढ़ें

छोटे शहरों में युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की गई दो योजनाओं इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम और नॉर्थ-ईस्ट बीपीओ प्रमोशन स्कीम के चलते 120 शहरों के 28579 युवाओं को रोजगार मिला है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले सॉफ्टवेयर टेक्नॉलाजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने साढ़े तीन साल पहले 543 करोड़ रुपए के बजट से इन योजनाओं को शुरू किया था।

एसटीपीआई के महानिदेशक ओंकार राय ने बताया कि अब तक बिहार के मुजफ्फरपुर, झारखंड के देवघर और हजारीबाग, उत्तर प्रदेश के उन्नाव और मध्यप्रदेश के विदिशा समेत 120 शहरों में प्रस्तावित 53300 सीटों में से 52972 सीटें आवंटित कर दी गई हैं। इसमें से 42830 सीटें पूरी तरह से काम कर रही हैं।

इन पर 28579 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है, जिनमें से 9340 महिलाएं भी शामिल हैं। कई बीपीओं में महिलाओं की संख्या आधे से अधिक है। फिलहाल इन बीपीओ के जरिए अरबी और स्पेनिश समेत 16 भाषाओं में सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

Virtual Counsellor