ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरCCSU : डिग्री पूरी करने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी से मिली छूट, एनईपी में पास-फेल के ये होंगे नियम

CCSU : डिग्री पूरी करने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी से मिली छूट, एनईपी में पास-फेल के ये होंगे नियम

CCSU : वार्षिक प्रणाली में यूजी में छह और पीजी में अधिकतम चार साल का समय पूरा होने के बावजूद डिग्री पूरी करने में विफल विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बड़ी राहत दी है।

CCSU : डिग्री पूरी करने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी से मिली छूट, एनईपी में पास-फेल के ये होंगे नियम
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,मेरठSat, 28 Jan 2023 12:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

वार्षिक प्रणाली में यूजी में छह और पीजी में अधिकतम चार साल का समय पूरा होने के बावजूद डिग्री पूरी करने में विफल विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बड़ी राहत दी है। तय समय से एक एवं दो वर्ष अधिक होने पर छात्र पांच एवं दस हजार रुपये जमा करते हुए अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। दो वर्ष से अधिक समय के छात्रों को कोई छूट नहीं मिलेगी। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में विवि ने शुक्रवार को उक्त नियमों को हरी झंडी दे दी। 

विवि में इस वक्त वार्षिक प्रणाली में परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। विवि ने एइर्नपी कोर्स में ग्रेडिंग एवं परीक्षा नियमों पर भी मुहर लगा दी। प्रो. एनसी लोहनी, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. जयमाला, प्रो. मुकेश जैन, प्रो. आरसी गुप्ता, डॉ. राहुल उज्जवल, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्विनी कुमार, सहायक रजिस्ट्रार सत्यप्रकाश, विकास कुमार एवं प्रेस प्रवक्ता प्रो.प्रशांत कुमार मौजूद रहे। 

पास-फेल के एनईपी में होंगे ये नियम
-प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर को मिलाकर न्यूनतम 23 क्रेडिट तथा मुख्य विषयों में दोनों ही सेमेस्टर में न्यूनतम 18 क्रेडिट के पेपर पास करने वाले छात्र अब अगले वर्ष में प्रोन्नत होंगे। इस आधार पर द्वितीय सेमेस्टर की मार्कशीट में प्रोन्नत लिखा जाएगा। 
-यदि कोई छात्र मेजर-माइनर विषय की बाह्य परीक्षा में न्यूनतम 25 अंक नहीं ला पाता तो उस विषय के सामने फेल दर्ज होगा। 
-यदि छात्र बाह्य एवं आंतरिक परीक्षा में न्यूनतम 33 अंक नहीं ला पाता तो इन दोनों परीक्षा के योग के सामने अब फेल जाएगा। 
-यदि छात्र प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में किसी एक पेपर में भी अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित या यूएफएम है तो उसके परिणाम में फेल, लेकिन प्रोन्नत और यदि सारे पेपर में उत्तीर्ण है तो पास एवं प्रोन्नत लिखा मिलेगा।