ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCCSU:पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त सीटों पर आज से फिर पंजीकरण

CCSU:पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त सीटों पर आज से फिर पंजीकरण

CCSU विवि में दीक्षांत समारोह पहले पांच अक्तूबर को प्रस्तावित था। बाद में इसे संशोधित करते हुए 16 अक्तूबर किया गया, लेकिन बुधवार को इसमें फिर बदलाव करते हुए 18 अक्तूबर किया गया है।

CCSU:पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त सीटों पर आज से फिर पंजीकरण
Anuradha Pandeyप्रमुख संवाददाता,​​​​​​​मेरठThu, 21 Sep 2023 10:53 AM
ऐप पर पढ़ें

चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त सीटों पर आज से फिर पंजीकरण कराए जा सकेंगे। विवि ने 24 सितंबर तक प्रवेश पोर्टल खोल दिया है। पंजीकरण कराने के बाद छात्र आज से 24 सितंबर तक ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए 25 सितंबर तक संबंधित विभाग एवं कॉलेजों में जमा करा सकेंगे। पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित छात्र दुबारा पंजीकरण कराने के बजाय सीधे अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड कर विभाग या कॉलेज में जमा करा सकते हैं। विभाग एवं कॉलेज प्राप्त आवेदनों से मेरिट तैयार करते हुए 26 से 29 सितंबर तक प्रवेश करेंगे। सभी प्रवेश इसी दिन शाम को पोर्टल पर कंफर्म भी करने होंगे।

कैंपस यूजी प्रवेश की अंतिम तिथि आज
विवि कैंपस में स्नातक स्तर पर बीपीईएस कोर्स को छोड़ बाकी सभी कोर्स में प्रवेश आज भी होंगे। इन कोर्स में पहले 20 सितंबर तक प्रवेश होने थे, लेकिन आकस्मिक छुट्टी होने से विवि ने अंतिम तिथि बढ़ाकर आज तक कर दी। विवि ने कैंपस में एलएलबी में भी प्रवेश की अंतिम तिथि अब 23 सितंबर रहेगी। एलएलबी में 20 सितंबर से ही प्रवेश होने थे, लेकिन छुट्टी होने से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई।

अब 18 अक्तूबर को सीसीएसयू का दीक्षांत
चौ. चरण सिंह विवि का दीक्षांत समारेाह अब 18 अक्तूबर को होगा। राजभवन ने दीक्षांत की तिथि बदलते हुए मुख्य अतिथियों के नाम एवं प्लान मांगा है। विवि विभिन्न कोर्स में संभावित टॉपर की सूची वेबसाइट पर जारी कर चुका है। 17 अक्तूबर को कृषि विवि आएंगी कुलाधिपति कृषि विवि में 17 अक्तूबर को किसान मेले का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसके अगले दिन 18 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से सीसीएसयू में दीक्षांत होना है। ऐसे में कुलाधिपति 17 अक्तूबर की रात को मेरठ में ही ठहर सकती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें