ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में PhD प्रवेश परीक्षा साल के अंत तक

CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में PhD प्रवेश परीक्षा साल के अंत तक

PhD in CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा साल के अंत तक कराने की तैयारी है। विवि नवंबर तक वर्तमान में जारी कोर्सवर्क की परीक्षाएं कराएगा।

CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में PhD प्रवेश परीक्षा साल के अंत तक
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,मेरठWed, 27 Sep 2023 10:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा साल के अंत तक कराने की तैयारी है। विवि नवंबर तक वर्तमान में जारी कोर्सवर्क की परीक्षाएं कराएगा। इसके बाद ही विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा घोषित करेगा। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला के अनुसार विवि का पहले फोकस शुरू हुए कोर्सवर्क की परीक्षाएं कराने पर है। इसके बाद विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में जुटेगा। 

ऑफर लेटर जमा करने का आज आखिरी दिन
विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में रिक्त सीटों पर ऑफर लेटर जमा करने का आज आखिरी दिन रहेगा। विवि ने मेरठ मंडल में 58 हजार रिक्त सीटों के लिए 26 सितंबर तक पंजीकरण कराए। विवि के अनुसार छात्र लॉगइन आईडी से डाउनलोड ऑफर लेटर आज हर हाल में कॉलेजों में जमा कर दें। कॉलेज मेरिट तैयार करते हुए 29-30 सितंबर को प्रवेश करेंगे। 

एनएएस में सेमेस्टर प्रैक्टिकल तय
एनएएस कॉलेज में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर बॉटनी के पेपर कोड बी-040402-पी का प्रैक्टिकल 29 सितंबर, बीए प्रथम सेमेस्टर गणित विषय के बी-030102-पी का 30 सितंबर को दस बजे से संबंधित विभागों में होगा। बीए एनईपी रेगुलर शारीरिक शिक्षा के चतुर्थ सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों का शारीरिक शिक्षा विषय का बाह्य प्रयोगात्मक परीक्षा पेपर ई-020402-पी 30 सितंबर को नौ बजे से होगी। 

मेरठ कॉलेज में यूजी कोर्स में प्रवेश का मौका 
एडेड कॉलेजों में कम फीस पर प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए मेरठ कॉलेज में मौका है। मेरठ कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र आज कमेटी हॉल में प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपने प्रवेश करा सकते हैं। कॉलेज में बायो में 120, बीएससी गणित में 162, सांख्यिकी में 63 और कंप्यूटर साइंस में 59 सीट खाली हैं। एनईपी के कोर्स में छात्रों को एक वर्ष पूरा करने के पर सर्टिफिकेट, दो वर्ष में डिप्लोमा एवं तीन वर्ष पूरा करने पर डिग्री मिलेगी। कॉलेज के अनुसार गणित, बॉयो की फीस मात्र दो हजार रुपये के आसपास है। 

संगीत में प्री-पीएचडी की सूची जारी
विवि ने संगीत में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क के लिए अर्ह विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। चयनित छात्रों को 29 सितंबर तक शोध विभाग में 11-12 बजे तक अपने प्रवेश कंफर्म कराएंगे। 

बीएससी शारीरिक शिक्षा की पहली मेरिट आज
विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएससी फिजिकल एजुकेशन की पहली मेरिट आज जारी होगी। छात्र 30 सितंबर तक प्रवेश करा सकेंगे। इसी दिन सभी प्रवेश ऑनलाइन कंफर्म भी करने अनिवार्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें