ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCCSU Exam: सीसीएसयू एलएलबी के पेपर अब नौ जून से

CCSU Exam: सीसीएसयू एलएलबी के पेपर अब नौ जून से

चौधरी चरण सिंह विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में एक जून से प्रस्तावित एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर की मुख्य, एक्स एवं बैक परीक्षाओं को बदल दिया है। ये पेपर अब 11 से दो बजे की पाली मे नौ जून स

CCSU Exam: सीसीएसयू एलएलबी के पेपर अब नौ जून से
Anuradha Pandeyप्रमुख संवाददाता,मेरठWed, 31 May 2023 07:09 AM
ऐप पर पढ़ें

चौधरी चरण सिंह विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में एक जून से प्रस्तावित एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर की मुख्य, एक्स एवं बैक परीक्षाओं को बदल दिया है। ये पेपर अब 11 से दो बजे की पाली मे नौ जून से होंगे। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के टकराने से विवि ने एलएलबी परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूर्व में एलएलबी के पेपर एक से 17 जून तक होने थे जबकि अब ये नौ से 26 जून तक चलेंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एक, दो, तीन, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 12, 13, 14, 16 एवं 17 जून के पेपर क्रमश नौ, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 एवं 26 जून को होंगे।

कंट्रोल रूम को सीसीटीवी लिंक भेजें कॉलेज

विवि ने एनईपी और मुख्य परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लिंक विवि कैंपस के कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए हैं। लिंक नहीं देने वाले केंद्रों पर विवि कार्रवाई करेगा। ऐसे केंद्रों को स्थगित किया जा सकता है।

बीसीए का परिणाम जारी

विवि ने बीसीए प्रथम सेमेस्टर और विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र विवि वेबसाइट से आज से परिणाम देख सकते हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें