ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCCSU Admission 2023: यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश का आखिरी दिन आज, पीजी में शुरू

CCSU Admission 2023: यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश का आखिरी दिन आज, पीजी में शुरू

CCSU Admission 2023: विश्वविद्यालय ने दो से पांच सितंबर तक हुए ट्रायल में सफल खिलाड़ियों की संशोधित सूची जारी कर दी है। सूची में 49 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। विश्वविद्यालय इस श्रेणी में चयनित खिलाड़ियों

CCSU Admission 2023: यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश का आखिरी दिन आज, पीजी में शुरू
Alakha Singhप्रमुख संवाददाता,मेरठSat, 09 Sep 2023 07:43 AM
ऐप पर पढ़ें

CCSU Admission 2023: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दूसरी ओपन मेरिट से जारी प्रवेश आज शाम तक खत्म हो जाएंगे। इसके साथ ही कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया बंद हो जाएगी, लेकिन कैंपस-कॉलेज दोनों में पीजी प्रथम वर्ष के प्रवेश आज से शुरू होंगे। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार देर रात पीजी कोर्स की पहली कटऑफ जारी कर दी। इस मेरिट से कॉलेजों में नौ से 12 जबकि कैंपस में 13 सितंबर तक प्रवेश होंगे। एलएलबी में फिलहाल पंजीकरण चल रहे हैं।

कैंपस-कॉलेजों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
विश्वविद्यालय ने समस्त कॉलेजों को उच्च गुणवत्तायुक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। ये सभी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम से लिंक रहेंगे। कॉलेजों को ऐसे कैमरे लगवाने होंगे जिनकी न्यूनतम वारंटी छह वर्ष हो। सेफ सिटी योजना के क्रम में शासन के निर्देशों पर विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को उक्त आदेश दिए हैं। ये कैमरे मुख्य द्वार सहित सार्वजनिक स्थलों पर लगाने होंगे। कैमरे के रखरखाव की जिम्मेदारी भी संस्थानों की होगी।

स्पोर्ट्स कोटा की संशोधित सूची जारी
विश्वविद्यालय ने दो से पांच सितंबर तक हुए ट्रायल में सफल खिलाड़ियों की संशोधित सूची जारी कर दी है। सूची में 49 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। विश्वविद्यालय इस श्रेणी में चयनित खिलाड़ियों के प्रवेश सोमवार से शुरू होंगे।

विश्वविद्यालय ने जारी किए परिणाम
विश्वविद्यालय ने बीएससी शारीरिक शिक्षा प्रथम वर्ष, बीएससी कंप्यूटर साइंस षष्टम सेमेस्टर, एमलिब द्वितीय सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस षष्टम सेमेस्टर, बीवॉक, बीजेएमसी षष्टम सेमेस्टर, बीबीए पंचम सेमेस्टर, बीसीए तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस प्रथम एवं पंचम सेमेस्टर सहित विभिन्न कोर्स में रुके हुए रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें