ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 10th result 2020: सीबीएसई दसवीं क्लास के नतीजे जारी, IVR, UMANG App से भी चेक कर करें नतीजे

CBSE 10th result 2020: सीबीएसई दसवीं क्लास के नतीजे जारी, IVR, UMANG App से भी चेक कर करें नतीजे

CBSE Class 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्लास 10वीं के नतीजे आज घोषित हो गए। नतीजे घोषित होने पर cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, and results.nic.in पर चेक किए जा...

CBSE 10th result 2020: सीबीएसई दसवीं क्लास के नतीजे जारी, IVR, UMANG App से भी चेक कर करें नतीजे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 15 Jul 2020 01:09 PM
ऐप पर पढ़ें

CBSE Class 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्लास 10वीं के नतीजे आज घोषित हो गए। नतीजे घोषित होने पर cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, and results.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। 

इसके अलावा स्टूडेंट्स इन टेलीफोन नंबरों और मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी देख सकेंगे।वहीं स्कूलों को पूरे स्कूल का रिजल्ट उनकी ईमेल आईडी पर मिल जाएगा। 

CBSE 10th Result 2020: मोबाइल पर ऐसे कर सकेंगे चेक
सीबीएसई दसवीं की मार्कशीट भी डिजिलॉकर के जरिए उपलब्ध कराएगा। 'परिणाम मंजूषा के जरिए भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। digilocker.gov.in। सीबीएसई के जिन स्टूडेंट्स का मोबाइल नंबर सीबीएसई के पास रजिस्टर किया गया है उन पर डिजिलॉकर के अकाउंट्स का लॉग इन पासवर्ड भेजा जाएगा।

UMANG App: स्टूडेंट्, UMANG Mobile Platform पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। यह android, iOS और विंडो स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। 

CBSE Results on SMS: सीबीएसई अपने सभी रजिस्टर किए हुए स्टूडेंट्स को उनके मोबाइल पर नतीजे भेजेगा। इसके अलावा आप 7738299899 पर एसएमएस करके भी नतीजे चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ऐसे टाइप करके एसएमएस 7738299899 पर भेजना होगा

spacespace


CBSE Results via phone: इन फोन नंबरों पर कॉल करके भी नतीजे पाए जा सकते हैं
1. 24300699 (दिल्ली के सब्सक्राइबर)

2. 011-224300699 (देश के सब्सक्राइबर)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें