ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबोर्ड परीक्षा 2019: इंग्लिश के पेपर में ध्यान रखें ये बातें, कतई न करें इस तरह की गलतियां

बोर्ड परीक्षा 2019: इंग्लिश के पेपर में ध्यान रखें ये बातें, कतई न करें इस तरह की गलतियां

अंग्रेजी एक ऐसा विषय है, जो 12वीं के प्रत्येक छात्र के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण होता है। अगर ग्रामर और पंक्चुएशन पर आपकी पकड़ और समझ मजबूत है, तो इस विषय में आप अच्छे नंबर हासिल कर सकते...

बोर्ड परीक्षा 2019: इंग्लिश के पेपर में ध्यान रखें ये बातें, कतई न करें इस तरह की गलतियां
स्वाति गौड़Wed, 16 Jan 2019 01:09 PM
ऐप पर पढ़ें

अंग्रेजी एक ऐसा विषय है, जो 12वीं के प्रत्येक छात्र के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण होता है। अगर ग्रामर और पंक्चुएशन पर आपकी पकड़ और समझ मजबूत है, तो इस विषय में आप अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं। 

फॉर्मेट 
इंग्लिश का पेपर भी 100 अंकों का ही आता है, लेकिन इसमें कोई प्रैक्टिकल नहीं होता। यह पेपर तीन सेक्शंस में बंटा होता है। पहला भाग रीडिंग सेक्शन का होता है, जो कुल 30 अंकों का आता है। पहले इस भाग में तीन सवाल पूछे जाते थे, लेकिन अब दो ही प्रश्न पूछे जायेंगे। दूसरा सेक्शन एडवांस राइटिंग स्किल्स का होता है। इस भाग में भी 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। तीसरा सेक्शन लिटरेचर पर आधारित होता है और इसमें कुल 40 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं।.

- यह पेपर पूरी तरह थ्योरी बेस्ड होता है।.
- यदि शुरू से ही लिख कर अभ्यास करेंगे तो गलतियां कम होंगी। .
- इंग्लिश के पेपर में इंटरनल असेसमेंट के नंबर नहीं जोड़े जाते हैं। .

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019: ऐसे करें बिहार बोर्ड 12वीं भौतिकी विषय की तैयारी, एक्सपर्ट से जानें टिप्स

मार्किंग
इंग्लिश के पेपर को विशेष रूप से इस तरह तैयार किया जाता है कि छात्रों की अंग्रेजी भाषा को लेकर बेसिक समझ का आकलन किया जा सके। पाठ्यपुस्तक के अलावा अनसीन पैसेज, आर्टिकल राइटिंग और लैटर राइटिंग आदि की अच्छी तैयारी करें। प्रश्न पत्र में मार्किंग कुछ इस प्रकार से की जाती है-.

- पहले खंड में कुल 30 अंकों के 2 प्रश्न पूछे जायेंगे। 
- पहले दो पैसेज पूछे जाते थे, लेकिन अब एक पैसेज ही आएगा, जो 20 अंकों का होगा।
- एक प्रश्न नोट मेकिंग पर आधारित होता है, जो 10 अंकों का होता है। 
- दूसरे सेक्शन में कुल 30 अंकों के *4 सवाल पूछे जाते हैं। 
- शॉर्ट राइटिंग स्किल में 4 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
- लैटर राइटिंग कुल 6 अंकों की आती है। 
- आर्टिकल राइटिंग 10 अंकों की आती है, जिसका उत्तर करीब 250 शब्दों में दें। 
- डिबेट, स्पीच और आर्टिकल राइटिंग पर आधारित एक अन्य प्रश्न भी 10 अंकों का आता है, जिसका उत्तर भी विस्तार से करीब 200 से 250 शब्दों के बीच लिखना होता है। .
- तीसरे सेक्शन में कुल 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। .
- इस भाग में 6 सवाल पूछे जाते हैं। .
- इसमें 4 अंकों का एक प्रश्न-पाठ्य पुस्तक में दी गयी पोएट्री पर आधारित पूछा जाता है। .
- 4 प्रश्न 3-3 अंकों के पूछे जाते हैं। इसमें कुल 6 प्रश्न दिए जाते हैं और छात्रों को किन्ही 4 का उत्तर लिखना होता है। .
- 2 प्रश्न 6-6 अंकों के पूछे जाते हैं, जिनमें छात्रों की राइटिंग स्किल परखी जाती है। .
- 6-6 अंकों के 2 प्रश्न पाठ्यक्रम के नॉवेल पर पूछे जाते हैं। .

सामान्य गलतियां
- पेपर में दिए गये प्रश्नों के उत्तर साफ-सुथरे ढंग से ही लिखें। .
- राइटिंग पर विशेष ध्यान दें। .
- प्रश्नों के उत्तर उनके लिए निर्धारित नंबरों के आधार पर ही लिखें। .
- उत्तर लिखते समय ग्रामर का *बहुत ध्यान रखें, वरना नंबर कट सकते हैं। .
- इसी प्रकार पंक्चुएशन मार्क्स का भी ख्याल रखें। .
- पिछले सालों के प्रश्न पत्र और सैम्पल पेपर को अनदेखा न करें। 


Tips
- प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़ें।.
- विकल्प वाले प्रश्नों का विशेष ख्याल रखें।.
- पूरा पेपर तीन सेक्शन्स में बंटा होता है। समय का ध्यान रखें।.
- बेहतर होगा कि एक बार में पूरे एक सेक्शन के उत्तर लिखें और फिर दूसरा सेक्शन शुरू करें। .
- प्रत्येक सेक्शन में जिन प्रश्नों के उत्तर ज्यादा बेहतर तरीके से आते हों, उन्हें पहले लिखें। 
- स्पेलिंग्स और पंक्चुएशन का विशेष रूप से ख्याल रखें। .
- पेपर अगर समय से पहले पूरा हो जाए तो उसे दुबारा दोहरा लें। .
- याद रखें, यह भी हिंदी की तरह एक भाषा ही है। इसलिए घबराएं नहीं। .
- एमसीक्यू के उत्तर लिखते समय उन्हें अंडरलाइन जरूर करें। .
- सेक्शन ‘ए' हल करने में जरूरत से ज्यादा समय न लगायें अन्यथा बाकी पेपर करने के लिए पूरा समय नहीं मिल पायेगा।.

अंजली अवस्थी (इंग्लिश लेक्चरर, एस.के.वी.जे.जी., मयूर विहार फेस-1, दिल्ली) से बातचीत के आधार पर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें