ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE Sample papers 2021-22: सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा के सैंपल पेपर जारी, यहां से करें डाउनलोड

CBSE Sample papers 2021-22: सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा के सैंपल पेपर जारी, यहां से करें डाउनलोड

CBSE Sample Papers 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं (2021-22 सत्र) टर्म 1 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है। टर्म 1 की...

CBSE Sample papers 2021-22: सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा के सैंपल पेपर जारी, यहां से करें डाउनलोड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 02 Sep 2021 11:26 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

CBSE Sample Papers 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं (2021-22 सत्र) टर्म 1 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है। टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर - दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई ने वेबसाइट पर मार्किंग स्कीम व सैंपल पेपर (cbse sample paper) उपलब्ध कराए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से पेपर डाउनलोड कर परीक्षा की तैयारी इसी के आधार पर कर सकते हैं। इन सैंपल पेपर की मदद से स्टूडेंट्स को परीक्षा में आने वाले सवालों के प्रकार और उनकी मार्किंग स्कीम के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जो उनकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद करेंगे।

आधिकारिक सूचना देखने के लिए क्लिक करें 

गौरतलब है कि इस वर्ष से महामारी को देखते हुए सीबीएसई पाठ्यक्रम को दो समान भागों में बाट दिया गया है। टर्म 1 और टर्म 2। टर्म 1 एक एमसीक्यू या ऑब्जेक्टिव पेपर होगा और 50% सिलेबस पर आधारित होगा। परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन (स्थिति के आधार पर) आयोजित की जाएगी।

कक्षा 10वीं के सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

कक्षा 12वीं के सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 परीक्षा के अंकों का उपयोग सीबीएसई बोर्ड 2022 के फाइनल रिजल्ट बनाने के लिए भी किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएसई ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए टर्म I - MCQ आधारित पेपर के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं।

Virtual Counsellor