ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE result 2020 : जानें HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई 12वीं के छात्रों से क्या कहा

CBSE result 2020 : जानें HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई 12वीं के छात्रों से क्या कहा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in/, के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे...

CBSE result 2020 : जानें HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई 12वीं के छात्रों से क्या कहा
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 13 Jul 2020 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in/, के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। कोविड-19 के कारण सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा की मेधा सूची की घोषणा नहीं की।

सीबीएसई बोर्ड 12 वीं 2020 का रिजल्टसीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020

इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत अधिक रहा । मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दी है।
सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। डॉ निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। ये नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। डॉ निशंक ने परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने कोविड काल में सभी छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की कामना की है।

सीबीएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 12वीं कक्षा में परीक्षार्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.78 रहा जो पिछले साल से 5.38 प्रतिशत ज्यादा है। 2019 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.40 रहा था ।इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। जहां लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.15 रहा, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.19 रहा। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 5.96 फीसद अधिक है। ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 66.67 प्रतिशत दर्ज किया गया ।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें