ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE NET ने बढ़ाया परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क

CBSE NET ने बढ़ाया परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क

सीबीएसई नेट का फॉर्म भरने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। नेट ने सामान्य से लेकर आरिक्षत वर्गों के छात्रों के लिए फॉर्म भरने का शुल्क बढ़ा दिया है। नेट की परीक्षा जुलाई में...

CBSE NET ने बढ़ाया परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क
वरीय संवाददाता,भागलपुरMon, 26 Feb 2018 06:38 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई नेट का फॉर्म भरने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। नेट ने सामान्य से लेकर आरिक्षत वर्गों के छात्रों के लिए फॉर्म भरने का शुल्क बढ़ा दिया है। नेट की परीक्षा जुलाई में होगी। इसके लिए पांच मार्च से फॉर्म भराने शुरू होंगे। 

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) महंगी हो गई है। परीक्षा के शुल्क में 400 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। इस बार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 1000 रुपये, ओबीसी को 500 रुपये और एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर को 250 रुपये शुल्क देना होगा। पहले सामान्य का शुल्क 600, ओबीसी का 300 और एससी, एसटी का 150 रुपये था।

इस बार नेट में तीन की बजाए केवल दो ही पेपर होंगे। पहले पेपर 100 अंक और दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा। सीबीएसई नेट के अनुसार छह अप्रैल तक शुल्क जमा कराया जा सकता है। आवेदन पत्र में 25 अप्रैल से एक मई तक त्रुटि सुधार का मौका भी मिलेगा। इसके बाद देशभर में आठ जुलाई को नेट का आयोजन किया जाएगा।

सीबीएसई की ओर से नेट का आयोजन 100 विषयों में कराया जाएगा। 2014 में यह 79 विषयों में, 2015 में 84 विषयों में हुआ था। 2016 से विषयों की संख्या बढ़कर 100 पहुंच गई। इसमें ताजा विषय योगा का जुड़ा था। परीक्षा का शुल्क बढ़ा दिया गया है। इस बार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 1000 रुपये, ओबीसी को 500 रुपये और एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर को 250 रुपये शुल्क देना होगा। पहले सामान्य का शुल्क 600, ओबीसी का 300 और एससी, एसटी का 150 रुपये था।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दोनों पेपर में कम से कम 40-40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह क्राइटेरिया 35-35 प्रतिशत अंकों का है। इसके बाद शीर्ष छह प्रतिशत अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट में क्वालिफाई माना जाएगा। इससे पहले तक तीन पेपर होते थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें