Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE is expected to announce the datesheet for 10th 12th board examinations 2024

CBSE Board Exams 2024: क्या इस महीने जारी होगी 10वीं-12वीं की डेटशीट?

CBSE Board Exams 2024: जो छात्र अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बता दें, कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट जल्द ही जारी होनी वाली है। उम्मीद है डेटशीट इस महीने ही जारी हो

CBSE Board Exams 2024: क्या इस महीने जारी होगी 10वीं-12वीं की डेटशीट?
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 6 Oct 2023 07:15 AM
हमें फॉलो करें

CBSE Board Exams 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन  (CBSE) अक्टूबर के अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2024 के लिए डेटशीट की घोषणा कर सकता है। फिलहाल डेटशीट की तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी जारी नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार डेटशीट इस महीने के अंत तक आ सकती है।
 
जो छात्र 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, वे सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे।

डेटशीट जारी होने से पहले बोर्ड परीक्षा की तारीख के बारे में बता चुका है। बोर्ड ने पहले घोषणा की है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक किया जाएगा। ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी। अब किस सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन कब होगा, इसके बारे में डेटशीट जारी होने के बाद ही पता चलेगा।

सीबीएसई बोर्ड इन दिनों अपने सभी एफिलेडेट स्कूल्स की ओर से भेजे गए कैंडिडेट्स की लिस्ट (LOC) को प्रोसेसिंग करने में व्यस्त है। जैसे ही इसका काम खत्म होगा, बोर्ड सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट 2024 को तैयार करेगा और जारी करेगा।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 2024 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट पिछले साल की तुलना में काफी पहले जारी किए जाने की उम्मीद है।

वहीं पिछले कई वर्षों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शेड्यूल अक्सर परीक्षा शुरू होने की तारीख से 60 से 90 दिन पहले जारी कर दिया जाता है। बता दें, पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों की घोषणा 29 दिसंबर, 2022 को की गई थी।

इसी के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर भी जारी किए जाएंगे। जिसकी मदद से 10वीं-12वीं के छात्र तैयारी कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है, परीक्षा में अभी समय है, ऐसे में वह अपनी तैयारी पर पूरा फोकस करें, ताकि अंतिम समय में टेंशन से बच सकें।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें