ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE ने 11वीं क्लास के लिए शुरू किया एक नया विषय 'अप्लाइड मैथ्स', जानें इसके बारे में

CBSE ने 11वीं क्लास के लिए शुरू किया एक नया विषय 'अप्लाइड मैथ्स', जानें इसके बारे में

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी स्तर पर 11वीं क्लास के लिए बुधवार को अप्लाइड मैथ्स नाम के नए विषय को इस सत्र से शुरू करने का फैसला किया है।  इससे 11वीं के वो...

CBSE ने 11वीं क्लास के लिए शुरू किया एक नया विषय 'अप्लाइड मैथ्स', जानें इसके बारे में
Anuradhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 02 Apr 2020 09:34 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी स्तर पर 11वीं क्लास के लिए बुधवार को अप्लाइड मैथ्स नाम के नए विषय को इस सत्र से शुरू करने का फैसला किया है।  इससे 11वीं के वो स्टूडेंट्स, जो छात्र कॉमर्स और सोशल साइंस में मैथ्स को एक विषय के तौर पर लेना चाहते हैं उन्हें फायदा होगा। 

सीबीएसई के जारी किए हुए नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि 11वीं में स्टूडेंट मैथ्मेटिक्स जिसका कोड (041) और 'एप्लाइड मैथ्मेटिक्स, जिसका कोड (241) है इनमें से सिर्फ एक विषय ही चुन सकते हैं। इसके अलावा 11वीं में मैथ्मेटिक्स जिसका कोड (041) वो सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए है जो यूनिवर्सिटी लेवल पर मैथ्स, फिजिकल साइंस और इंजीनियरिंग लेना चाहते हैं।

इससे पहले  मानव संसाधन विकास मंत्री पोखरियाल 'निशंक'ने कहा कि उन्होंने सीबीएसई को यह सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स में बेसिक मैथ्स और साख्यिंकी के अलग-अलग एप्लीकेशंस को समझने में मदद के लिए मैंने सीबीएसई को अप्लाइड मैथ्स (241) को इस सत्र में 11वीं क्लास के लिए एकेडमिक इलेक्टिव लाने की सलाह दी है।

इससे स्टूडेंट्स को बेसिक मैथ्स और विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल किए जाने वाले साख्यिंकी अनुप्रयोगों की समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इस विषय की मदद से छात्र आंकड़ों का प्रबंधन, प्रदर्शन, विश्लेषण की समझ विकसित कर सकेंगे।10वीं क्लास में जो स्टूडेंट्स बेसिक और स्टेंडर्ड मैथ्स पास कर चुके हैं उन्हें नए एकेडमिक सत्र में सीनियर सेकेंडरी लेवल पर अप्लाइड मैथ्स को लेने की अनुमति दी जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें