Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exam 2023: IMP notice issued for class 10 12 examinations to start in February

CBSE Exam 2023: फरवरी में शुरू होने वाली कक्षा 10, 12 की परीक्षाओं को लेकर IMP नोटिस जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और इसके लिए 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Aug 2022 01:52 PM
share Share

CBSE Board 10th, 12th Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और इसके लिए 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

सीबीएसई की ओर से 28 अगस्त 2022 को जारी लेटेस्ट नोटिस में कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 अगस्त 2022 है। वहीं छात्रों की लिस्ट जमान कराने की लास्ट डेट 31 अगस्त है।

सीबीएसई ने कहा है कि अब रजिट्रेशन कराने व अभ्यर्थियों की लिस्ट सब्मिट करने डेट नहीं बढ़ेगी। ऐसे में सभी स्कूलों को अंतिम तारीख खत्म होने से पहले सभी सूचनाएं जमा करानी होंगी।

सत्र 2023 की सीबीएसई कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होनी हैं। सीबीएसई बोर्ड इस बार सिर्फ एक ही परीक्षा कराएगा। यानी टर्म-1 और टर्म-2 का कॉन्सेप्स लागू नहीं होगा।

2022 में बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते  हुए दो टर्म में परीक्षाएं कराई थीं। लेकिन इस बार सीबीएसई ने साल में एक बार कराने का ही फैसला किया है। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में हर साल देशभर के करीब 50 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते  हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें