ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE Exam 2021: पटना जोन में 543 केंद्रों पर होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

CBSE Exam 2021: पटना जोन में 543 केंद्रों पर होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में केंद्रों की संख्या दुगुना किया जायेगा। सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो पटना जोन में 643 केंद्रों पर परीक्षा ली...

CBSE Exam 2021: पटना जोन में 543 केंद्रों पर होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
वरिय संवाददाता,पटनाFri, 01 Jan 2021 07:41 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में केंद्रों की संख्या दुगुना किया जायेगा। सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो पटना जोन में 643 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार केंद्रों की संख्या बढ़ाया गया है। बिहार की बात करें तो प्रदेश भर में 372 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी। वहीं बांकी 271 केंद्र झारखंड में बनाया जायेगा। ज्ञात हो कि सीबीएसई दसवीं और 12वीं की लिखित परीक्षा चार मई से शुरू होगा। यह दस जून तक चलेगा। 

ज्ञात हो कि सभी केंद्रों पर सोशल डिस्ट्रेंसिंग पर परीक्षा ली जायेगी। एक बेंच पर एक ही छात्र को बैठाया जायेगा। छात्रों के बीच दो से तीन फीट की दूरी रखनी है। बोर्ड की मानें तो 2020 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 344 और 12वीं में 372 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। लेकिन इस बार दसवीं और 12वीं मिलाकर 543 परीक्षा केंद्र रहेगा। सीबीएसई पटना क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तैयारी केंद्रों पर की जायेगी। 

12वीं में 50 हजार और 10वीं में एक लाख 40 हजार होंगे शामिल 
बिहार की बात करें तो इस बार 12वीं में 50 हजार छात्र शामिल होंगे। वहीं दसवीं में एक लाख 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह संख्या 2020 की तुलना में कम है। सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो पटना जोन से दसवीं में दो लाख पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 12वीं में एक लाख पांच हजार 458 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Virtual Counsellor