ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE Class 12 political science exam 2018 analysis: जानिए कैसा था पेपर?

CBSE Class 12 political science exam 2018 analysis: जानिए कैसा था पेपर?

CBSE Class 12 political science exam: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की। पेपर देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्रों ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान था और...

CBSE Class 12 political science exam 2018 analysis: जानिए कैसा था पेपर?
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 06 Apr 2018 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

CBSE Class 12 political science exam: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की। पेपर देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्रों ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान था और उन्हें अच्छे अंक आने की पूरी उम्मीद है। 

भोपाल में विद्यार्थियों ने कहा कि अधिकांश प्रश्न एनसीईआरटी बुक्स से डायरेक्ट प्रश्न आए थे। मानसरोवर स्कूल की छात्रा निशा ने कहा कि पेपर बिल्कुल आसान था। मैंने समय से पहले इसे पूरा कर लिया। 

केंद्रीय विद्यालय की श्रद्धा मालवीय ने कहा कि पेपर सरल था, मुझे अंक आने की पूरी उम्मीद है। 

राजीव गांधी स्कूल के प्रिंसिपल पीके पाठक ने कहा कि हमारे विद्यार्थी पेपर से बहुत खुश थे। राजनीति विज्ञान एक स्कोरिंग विषय है। 

वहीं लखनऊ में भी ज्यादातर विद्यार्थियों ने कहा कि पेपर का ज्यादातर हिस्सा आसान था। ये स्कोरिंग था। 

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कहा कि प्रश्न बिल्कुल सीधे थे। हल करने में कोई मुश्किल नहीं आई। आलिशा नाम की छात्रा ने कहा कि सिर्फ एक चार नंबर के सवाल को छोड़कर पूरा पेपर आसान था। 

सीबीएसई 12वीं कक्षा का अगला एग्जाम 10 अप्रैल को समाजशास्त्र का है। 

Virtual Counsellor