सीबीएसई : हाईस्कूल की टर्म-1 की परीक्षा खत्म, अंग्रेजी का हुआ आखिरी पेपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कराई जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की टर्म-1 की परीक्षा शनिवार को भी हुई। हाईस्कूल के विद्यार्थियों का आखिरी पेपर रहा। अंग्रेजी विषय...

इस खबर को सुनें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कराई जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की टर्म-1 की परीक्षा शनिवार को भी हुई। हाईस्कूल के विद्यार्थियों का आखिरी पेपर रहा। अंग्रेजी विषय एवं साहित्य की इस परीक्षा में 7428 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7378 विद्यार्थी उपस्थित रहे। 50 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हालांकि टर्म-1 की परीक्षा खत्म होने पर विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर आरती झा ने बताया कि हाईस्कूल के अलावा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने फिजिकल विषय की परीक्षा दी। इसमें एक ही विद्यार्थी पंजीकृत था। हाईस्कूल की परीक्षा अब खत्म हो गई है।