ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरcbse class 10 result 2020: सीबीएसई 10वीं के नतीजे ऐसे भी कर सकते हैं चेक, पढ़ें रिजल्ट अपडेट्स

cbse class 10 result 2020: सीबीएसई 10वीं के नतीजे ऐसे भी कर सकते हैं चेक, पढ़ें रिजल्ट अपडेट्स

CBSE 10th result 2020: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा cbseresults.nic.in पर कर दी गई है। रिजल्ट स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट तो चेक कर सकते हैं। इसके अलावा सीबीएसई भी स्टूडेंट्स को उनके रजिस्टर्ड...

cbse class 10 result 2020: सीबीएसई 10वीं के नतीजे ऐसे भी कर सकते हैं चेक, पढ़ें रिजल्ट अपडेट्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 15 Jul 2020 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

CBSE 10th result 2020: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा cbseresults.nic.in पर कर दी गई है। रिजल्ट स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट तो चेक कर सकते हैं। इसके अलावा सीबीएसई भी स्टूडेंट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर रिजल्ट का एसएमएस भेजेगा, उस पर भी स्टूडेंट्स आसानी से अपना रोलनंबर डालकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

CBSE 10th Result 2020 Direct Link

यहां से भी चेक कर सकते हैं सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम

इसके अलावा स्टूडेंट्स UMANG ऐप, Digilocker ऐप से भी नतीजे चेक कर सकते हैं। इनसे नतीजे चेक करने के लिए आपको इन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप आसानी से नतीजे चेक कर पाएंगे। ये एंड्रायड, आईओएस, और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम: 1.84 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, 41,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए

एंड्रॉएड फोन - गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android 

आईफोन एप्पल एप स्टोर से करें डाउनलोड

https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078 

इस साल केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। केवीएस में 99.23 फीसदी बच्चे पास हुए। 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री ने नतीजे जारी होने की घोषणा की। इस बार 0.36 % फीसदी रिजल्ट ज्यादा रहा है। पिछले साल 91.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार इस बार 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। केवीएस का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा।99.23 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका
10वीं वाले छात्र ऐसे चेक कर रहे थे अपना रिजल्ट
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse10 
 और भेज दें 7738299899 पर। 
उदाहरण - जैसे आपका रोल नंबर 1234567891 है और एडमिट कार्ड 7894561256 तो आपको मैसेज करना होगा - 
cbse10 1234567891 7894561256

अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। 

इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी। 

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद स्टूडेंट्स DigiLocker ऐप के जरिए अपने अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।  एप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। डिजिलॉकर की डिटेल्स सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें