ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE Class 10, 12 exams 2019 registration: ऑनलाइन भरे गए पहले 5 विषय ही होंगे आपके मेन सब्जेक्ट

CBSE Class 10, 12 exams 2019 registration: ऑनलाइन भरे गए पहले 5 विषय ही होंगे आपके मेन सब्जेक्ट

CBSE Class 10 12 exams 2019 registration: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नामांकन के लिए विषय भरते वक्त बेहद सावधानी बरतें। सीबीएसई के ऑनलाइन पोर्टल पर भरे गए शुरू के पांच विषय मुख्य विषय होंगे। छठे...

CBSE Class 10, 12 exams 2019 registration: ऑनलाइन भरे गए पहले 5 विषय ही होंगे आपके मेन सब्जेक्ट
नई दिल्ली । प्रमुख संवाददाताFri, 19 Oct 2018 10:26 AM
ऐप पर पढ़ें

CBSE Class 10 12 exams 2019 registration: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नामांकन के लिए विषय भरते वक्त बेहद सावधानी बरतें। सीबीएसई के ऑनलाइन पोर्टल पर भरे गए शुरू के पांच विषय मुख्य विषय होंगे। छठे विषय को अतिरिक्त विषय के रूप में भरें, क्योंकि सिस्टम पहले पांच भरे हुए विषयों को मुख्य विषय मानता है।

इस संबंध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें जरा सी भी लापरवाही छात्रों को परेशानी में डाल सकती है। यदि उक्त विषय को 11वीं में छात्र ने पांचवें, छठे या सातवें विषय के रूप में भरा है और 12वीं में शैक्षणिक, स्वास्थ्य या अन्य कारणों से बदलाव चाहता है तो छात्र को इसकी जानकारी शैक्षणिक वर्ष में 31 अगस्त से पहले संबंधित स्कूल को देनी होगी। 

छात्रों की सभी जानकारी भेजने के चार दिन के अंदर सीबीएसई को भेजना होगा। अगर आवेदन में गलती है और डाटा अंतिम रूप से भरा जा चुका है तो उसमें सुधार के लिए जुर्माना देना होगा। सीबीएसई ने कहा कि 5 नवंबर नामांकन की अंतिम तिथि है।

CBSE 10th 12th exams 2019: सीबीएसई ने शुरू किया परीक्षा का रजिस्ट्रेशन

अंतिम तिथि 22 अक्टूबर
सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों का नामांकन 22 अक्तूबर तक हो सकेगा। 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 अक्तूबर तक आवेदन हो सकेगा। 31 अक्तूबर से 12 नवंबर तक विलंब शुल्क एक हजार रुपए, 13 से 20 नवंबर तक दो हजार और 21 से 28 नवंबर तक विलंब शुल्क 5 हजार रुपए तय किया गया है।

CBSE 10th Exam 2019: सीबीएसी 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर

ये विषय एक साथ नहीं ले सकते
- सीबीएसई ने अपने निर्देश में कहा है कि छात्र एकाउंटेंसी (055) और फाइनेंशियल एकाउंटेंसी (780) विषय साथ नहीं ले सकते।.
- फिजिक्स (042) और एप्लायड फिजिक्स (625) एक साथ नहीं लिया जा सकता।.
- इन्फार्मेशन प्रैक्टिस (065) तथा कंप्यूटर साइंस (083) आईटी टूल्स (795) के साथ नहीं लिया जा सकता। 
- बिजनेस स्टडीज (054) व बिजनेस ऑपरेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (766) एक साथ नहीं लिए जा सकते।.

स्कूलों की देरी से बढ़ता जाएगा जुर्माना
- आंतरिक मूल्यांकन की हार्ड कॉपी के डिटेल्स ऑनलाइन भरने में गलती करने पर स्कूल को प्रति छात्र 1000 रुपये चुकाने होंगे।

- यदि स्कूल निर्धारित तिथि तक अपना डाटा ऑनलाइन नहीं भेज पाता है और 15 दिन के अंदर भेजता है तो उसे पांच हजार जुर्माना देना होगा।.

- एक महीने के अंदर भेजने पर दस हजार जुर्माना.

- 45 दिन के अंदर भेजने पर 15 हजार जुर्माना.

- 60 दिन के अंदर भेजने पर 20 हजार जुर्माना.

- यदि कोई छात्र 31 अगस्त तक किसी कारण से नामांकन नहीं करा पाता है तो स्कूल को ऐसे नामांकन के लिए प्रति छात्र एक हजार रुपये देने होंगे।

Virtual Counsellor