Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE BOARD EXAM 2023 Today 12th Physics exam keep this important thing with you before going for the paper

CBSE BOARD EXAM 2023: आज 12वीं की फिजिक्स परीक्षा, पेपर के लिए जाने से पहले साथ रख लें ये जरूरी चीज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 6 मार्च, 2023 को सीबीएसई कक्षा 12 वीं की फिजिक्स परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी स्टूडेंट्स ध्यान से पढ़ें ये नोटिफिकेशन।

Archana Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 March 2023 04:39 AM
share Share

CBSE BOARD EXAM: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 6 मार्च, 2023 को सीबीएसई कक्षा 12 वीं की फिजिक्स परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और 01:30 बजे तक चलेगी।

वहीं 6 मार्च को सीबीएसई कक्षा 10वीं की होम साइंस और मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स परीक्षा का आयोजन कर रहा है। 

परीक्षा में शामिल होने से पहले स्टूडेंट्स पिछले साल के फिजिक्स के सैंपल पेपर, क्वेश्चन बैंक, मार्किंग स्कीम और जारी एडमिट कार्ड सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं। 

परीक्षा के लिए जाते समय सभी स्टूडेंट्स स्कूल यूनिफार्म और स्कूल आइडेंटिटी कार्ड अपने साथ लेकर जाएं। इसके साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले जाना न भूलें। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और 01:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा 3 घंटें तक चलेगी। 

पेपर में कुल 5 सेक्शन होंगे, सभी सेक्शन मिलाकर कुल 35 प्रश्न हल करने होंगे। सेक्शन A में कुल 18 प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा। इसके बाद सेक्शन B में प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक दिए जाएंगे। फिजिक्स का यह पेपर कुल 70 अंकों का होगा। यहां से डाउनलोड करें सैंपल पेपर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें