ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 12th Results 2018: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, cbseresults.nic.in पर देखें रिजल्ट

CBSE 12th Results 2018: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, cbseresults.nic.in पर देखें रिजल्ट

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं।  इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा 25 अप्रैल को हुई थी और इस...

CBSE 12th Results 2018: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, cbseresults.nic.in पर देखें रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 26 May 2018 12:32 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं।  इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा 25 अप्रैल को हुई थी और इस से यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि नतीजे देर से आयेंगे पर सीबीएससी के अधिकारियों ने कहा था कि नतीजे समय पर ही आयेंगे।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चली थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल तक थी। पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की थी। 

इस वर्ष कुल 28  लाख विद्यार्थियों ने CBSE Class 10 Class 12 की परीक्षा दी थी। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 

पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई जबकि 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे। ॉ

एजुकेशन और करियर से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें