ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE 12th result 2018: जिस सब्जेक्ट में फुल मार्क्स लाने में 1 नंबर से चूक गई थीं मेघना, उसी में इसे मिले पूरे 100 नंबर

CBSE 12th result 2018: जिस सब्जेक्ट में फुल मार्क्स लाने में 1 नंबर से चूक गई थीं मेघना, उसी में इसे मिले पूरे 100 नंबर

CBSE 12th result 2018: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2018 में तीसरी रैंक हासिल करने वाली सुप्रिया कौशिक को अंग्रेजी में पूरे 100 नंबर मिले हैं। इसी सब्जेक्ट में सीबीएसई टॉपर मेघना श्रीवास्तव ने एक नंबर खोए थे...

CBSE 12th result 2018: जिस सब्जेक्ट में फुल मार्क्स लाने में 1 नंबर से चूक गई थीं मेघना, उसी में इसे मिले पूरे 100 नंबर
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 May 2018 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

CBSE 12th result 2018: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2018 में तीसरी रैंक हासिल करने वाली सुप्रिया कौशिक को अंग्रेजी में पूरे 100 नंबर मिले हैं। इसी सब्जेक्ट में सीबीएसई टॉपर मेघना श्रीवास्तव ने एक नंबर खोए थे और कुल 500 नंबर में 499 अंक हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें: DTC बस ड्राइवर हैं पिता, बेटे ने साइंस में सरकारी स्कूल से किया टॉप

नोएडा सेक्टर-27 के कैम्ब्रिज स्कूल में पढ़ने वालीं सुप्रिया कौशिक को 500 में 497 नंबर मिले हैं। उन्होंने अन्य छह स्टूडेंट्स के साथ तीसरी रैंक हासिल की है। ह्यूमेनिटीज की छात्रा कौशिक को अंग्रेजी में 100, इतिहास में 100, पॉलिटिकल साइंस में 99 और भूगोल में 98 नंबर मिले। तीसरी रैंक हासिल करने के बाद कौशिक ने कहा कि मैं काफी खुश हूं और मेरी वजह से मेरे माता-पिता काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। मुझे 95-97% अंक की उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें: CBSE रिजल्टः शब्बीर शाह की बेटी सामा का कमाल, जम्मू-कश्मीर की टॉपर बनी

सुप्रिया का कहना है कि उनके माता पिता और टीचरों का उन्हें पूरी तरह से सहयोग मिला। उन्होंने सुप्रिया को पूरी तरह से आजादी दी। सुप्रिया ने कहा, 'यहां तक कि दसवीं कक्षा में जब मैंने 10 सीजीपीए हासिल किए थे। तब भी मेरे माता पिता ने मुझे पूरी आजादी दी कि मैं अपनी मर्जी की स्ट्रीम चुन सकूं।'

ये भी पढ़ें: CBSE: बढ़ सकती है DU की कट-ऑफ, 95% अंक लाने वाले 12k स्टूडेंट्स

सुप्रिया कौशिक की मां लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में टीचर हैं, वहीं, उनके पिता दिवाकर कौशिक एनटीपीसी दादरी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बेटी की सफलता के बाद पिता दिवाकर ने कहा कि हम अपनी बेटी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। यह उसकी कड़ी मेहनत का फल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें