CBSE 12th Exam Pattern 2023 : गणित विषय के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, बहुविकल्पीय प्रश्न बढ़े
CBSE 12th Exam Pattern 2023 : सीबीएसई 12वीं में गणित विषय के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव किया गया है। गणित में लघु, दीर्घ और केस स्टडी के नौ प्रश्न में विकल्प रहेगा। इससे अगर कोई प्रश्न छात्र को नहीं
CBSE 12th Exam Pattern 2023 : सीबीएसई 12वीं में गणित विषय के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव किया गया है। गणित में लघु, दीर्घ और केस स्टडी के नौ प्रश्न में विकल्प रहेगा। इससे अगर कोई प्रश्न छात्र को नहीं आता होगा तो वो विकल्प वाले प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। लघु उत्तरीय में पांच और दीर्घ उत्तरीय के दो प्रश्नों में विकल्प मिलेगा। इसके अलावा केस स्टडी वाले तीन प्रश्नों में से दो में विकल्प मिलेगा। इस बार बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) वाले प्रश्न की संख्या 10 से बढ़ा कर 18 कर दी गई है। इसके लिए सभी चैप्टर को अच्छे से पढ़ें। यह सलाह सीबीएसई 12वीं की टेली काउंसिलिंग के दौरान सेंट माइकल हाई स्कूल के शिक्षक संजय कुमार सिंह ने दी।
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित 12वीं टेली काउंसिलिंग के दौरान गणित विषय के शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि पांच अंक वाले प्रश्न के लिए इंवर्स, एलपीपी, डिटरमिनाट, डिफेशियल और इंट्रीग्रेशन चैप्टर को अच्छे से पढ़ें।
छात्रों के प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि अगर 90 फीसदी से अधिक अंक चाहिए तो वेक्टर, थ्रीडी, इंट्रीग्रेशन चैप्टर की तैयारी अच्छे से करें। उन्होंने कहा कि वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी अप्लाइड गणित पढ़ते हैं। इसमें नंबर और क्वालिफिकेशन से 11 अंक, अलजेब्रा से 10, कैलकुलस से 15, प्रोबैबिलिटी से 10, स्ट्रैटिक्स से पांच, टाइम सीरिज से छह, फाइनेशियल गणित से 15 और एलपीपी से आठ अंक से प्रश्न रहेगा। अप्लाइड गणित की अच्छी तैयारी के लिए इन चैप्टर को ध्यान से पढ़ें। अप्लाइड गणित का विषय कोड 241 और जेनरल गणित का विषय कोड 041 है।
CBSE 12th प्रश्न पत्र पैटर्न:
कुल अंक - 100
आंतरिक मूल्यांकन - 20 अंक
सैद्धांतिक परीक्षा - 80 अंक
प्रश्न संख्या एक से 18 तक - बहुविकल्पीय
प्रश्न संख्या 19 और 20 - रिजनिंग
प्रश्न संख्या 21 से 25 तक - दो-दो अंक
प्रश्न संख्या 26 से 32 तक - तीन-तीन अंक
प्रश्न संख्या 33 से 36 तक - पांच-पांच अंक
प्रश्न संख्या 35 से 39 तक - केस स्टडी। चार-चार अंक
चैप्टर वार अंक निर्धारण
चैप्टर - कुल अंक
रिलेशन एंड फंक्शंस - आठ
मैट्रिक्स एंड डिटरमिनाट - 10
कैलकुलस - 35
वेक्टर, थ्रीडी लाइंस - 14
एलपीपी - पांच
प्रोवैबिलिटी - आठ
तैयारी के लिए इन बातों का रखें ख्याल
- फर्मूला को ट्रिक से याद करें
- केस स्टडी की तैयारी बोर्ड द्वारा जारी सेंपल पेपर से करें
- दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पहले सॉल्व करें
- हर दिन तीन घंटे गणित विषय पर दे
- हर सवाल को लिख कर अभ्यास करें
- 10 साल के प्रश्न पत्र को जरूर बनाएं
- आसान चैप्टर की तैयारी पहले करें
इन्होंने किया फोन
आदित्य कुमार मुजफ्फरपुर, आदित्य कुमार नरकटियागंज, सिमरन कुमारी मधुबनी, रोजी कुमारी मधेपुरा, आयूषी कुमारी पूर्णिया, पंकज कुमार नालंदा, राजेंद्र कुमार दरभंगा, कालपी कुमारी समस्तीपुर, अमित कुमार सीतामढ़ी, रोहित कुमार औरंगाबाद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।