ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरCBSE : सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 70 फीसदी बच्चे फेल, 1.27 लाख ने दिया था एग्जाम

CBSE : सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 70 फीसदी बच्चे फेल, 1.27 लाख ने दिया था एग्जाम

CBSE 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 131396 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 127473 परीक्षा दी। इसमें 29.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यानी 70 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं

CBSE : सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 70 फीसदी बच्चे फेल, 1.27 लाख ने दिया था एग्जाम
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 02 Aug 2024 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

CBSE 12th Compartment Result 2024: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर घोषित कर दिया गया है। नतीजे डिजिलॉकर digilocker.gov.in पर जाकर भी चेक किए जा सकते हैं। 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 131396 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 127473 परीक्षा दी। इसमें 29.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यानी 70 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 33.47 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 27.90 फीसदी रहा। अगर दिल्ली की बात करें तो यहां 43.34 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 

देश भर में 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित हुई थी। सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में वे स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जो फरवरी में आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में अपने 5 मेन विषयों में से एक में फेल हो गए थे या फिर अपना स्कोर इम्प्रूव करना चाह रहे थे। इससे पहले जिन स्टूडेंट्स को अपना स्कोर सुधारना होता था, सीबीएसई उन्हें अगले साल मौका देता था। इस साल से सीबीएसई ने कंपार्टमेंट के साथ अपने मार्क्स सुधारना चाह रहे विद्यार्थियों को मौका दे दिया। 

सीबीएसई नियमों के मुताबिक परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी होने वाला है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15, 16, 18, 19, 20 और 22 जुलाई को आयोजित की गई थीं। 10वीं परीक्षा में 1,32,337 छात्र शामिल हुए थे। 
 
दिल्ली में विद्यार्थियों का प्रदर्शन (ओवरऑल) 
पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या: 10496
उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या: 10223
उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या: 4431
उत्तीर्ण प्रतिशत: 43.34 प्रतिशत

सीबीएसई कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024: कक्षा 12 के अंक कैसे चेक करें
- results.cbse.nic.in पर जाएं
- कक्षा 12 कम्पार्टमेंट रिजल्ट लिंक खोलें।
- अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
- विवरण सबमिट करें और अपना परिणाम देखें

Virtual Counsellor